---विज्ञापन---

IND vs AUS: ‘स्टार्क घातक लग रहे थे…’ धमाकेदार जीत दिलाने के बाद बोले केएल राहुल

IND vs AUS: भारत ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे को जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय ओपनर केएल राहुल ने करियर की 13वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है। केएल राहुल ने नाबाद 75 रनों की […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 18, 2023 10:59
Share :
Kl Rahul
Kl Rahul

IND vs AUS: भारत ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे को जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय ओपनर केएल राहुल ने करियर की 13वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है। केएल राहुल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेली। मैच के बाद केएल राहुल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एक समय हावी हो गए थे।

स्टार्क गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा रहे थे-राहुल

केएल राहुल ने कहा- तीन विकेट जल्दी गिर गए, स्टार्क गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा रहे थे और जब वह गेंद को वापस अंदर लाते हैं, तो वह एक खतरनाक गेंदबाज हैं। मैंने बस सामान्य क्रिकेट शॉट खेलने की कोशिश की। शुरुआत में कुछ बाउंड्री मिल इससे मेरी नर्वसनेस ठीक हो गई मैंने शुभमन, हार्दिक और जडेजा के साथ बल्लेबाजी की। हम सकारात्मक रहना चाहते थे और ढीली गेंदों को दूर रखना चाहते थे। जडेजा के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार रहा। जैसे ही बाएं हाथ का बल्लेबाज अंदर आया, मुझे कुछ ढीली गेंद मिली। जडेजा का बल्लेबाज चल रहा है और इसने हमारे लिए काम किया। जड्डू ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह विकेटों के बीच कड़ी मेहनत करते हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें पता है कि ऐसे हालात में क्या करना है। उसके साथ बल्लेबाजी करना वास्तव में अच्छा था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – SL vs NZ: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 2 साल बाद धाकड़ खिलाड़ी की…

पिच में अच्छी उछाल थी

केएल राहुल ने कहा- जब हमने शुरुआत की थी तो मुझे नहीं लगा था कि पिच से गेंदबाजों को इतनी मदद मिलेगी, स्पंजी उछाल होगी। एक बार जब शमी अपना दूसरा स्पेल डालने आए तो उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट चटकाए। बीच के ओवरों में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। राहुल ने आगे  कहा कि जब उछाल होता है तो मैं विकेट कीपिंग करना पसंद करता हूं। जब यह धीमा और नीचा होता है तो यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है, यह शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए –  इस टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे अर्शदीप सिंह, राहुल द्रविड ने दी थी सलाह

टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा

189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। एक समय टीम ने 39 रन पर तीन विकेट गंवाए दिए थे। इशान किशन 3, विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर आउट हुए। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर खेलने आए केएल राहुल कमान संभाला और टीम इंडिया को जीत दिलाई।कप्तान हार्दिक पंड्या 25 रन और रवींद्र जडेजा के नाबाद 45 रन ने टीम की नैया पार लगाई। राहुल ने पहले पंड्या के साथ 55 बॉल पर 44 रन जोड़े। फिर जडेजा के साथ 122 बॉल पर 104* रनों की साझेदारी कर बचा हुआ काम पूरा किया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 17, 2023 09:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें