IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। मैच से पहले ही मैदान पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और इसमें पूरे ओवर का गेम होने की संभावना कम नजर आ रही है।
Visakhapatnam Live Weather Update: क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच का रोमांच?
विशाखापत्तनम में रविवार को आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. हालांकि बारिश के शाम 5:00 बजे आने की संभावना जताई गई है जिससे मैच में खलल पड़ सकता है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक दिन में तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जो रात को गिरकर 23 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं दिन में बारिश का अनुमान 80 प्रतिशत है जबकि रात में 49 इसकी आशंका है। ऐसे में अगर मैच में बारिश होती है तो वह कम ओवर का हो सकता है। ऐसे में जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे तेजी से रन बनाने होंगे ताकि डीएलएस के तहत वह पीछे नहीं रह जाए।
और पढ़िए – IND vs AUS: What a catch..स्मिथ के एक हाथ का कमाल, उछले और पांड्या का कर लिया शिकार, देखें वीडियो
Rain set to play a big role in 2nd ODI. (Source – Sportstar) pic.twitter.com/1tENeB0JQ3
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 18, 2023
पहले वनडे में भारत ने दर्ज की थी जीत
पहले वनडे में रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी। हार्दिक ने अपने वनडे कप्तानी का आगाज जीत से किया था। मुंबई में कंगारू टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 188 रन पर ढेर हो गई थी जिसके जवाब में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके मैच को जिताया था।
दूसरे वनडे के लिए दोनों टीम के स्क्वॉड
टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया टीम – स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By