---विज्ञापन---

IND A vs NZ A: मिल गया दीपक हुड्डा का रिप्लेसमेंट? 19 साल के ऑलराउंडर ने कर दिया बड़ा धमाका

नई दिल्ली: भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर 3-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। मंगलवार को चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में अंडर 19 के स्टार ऑलराउंडर राज अंगद बावा ने ऐसा धमाका किया कि दुनिया दंग रह गई। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 28, 2022 11:18
Share :
raj bawa
raj bawa

नई दिल्ली: भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर 3-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की। मंगलवार को चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में अंडर 19 के स्टार ऑलराउंडर राज अंगद बावा ने ऐसा धमाका किया कि दुनिया दंग रह गई।

बावा ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 5.3 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 106 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। खास बात यह है कि राज का इकोनॉमी कुलदीप यादव और राहुल चाहर से भी बेहतर रहा। कुलदीप यादव ने 6 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट निकाले, वहीं राहुल चाहर ने 7 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ऋषि धवन और राहुल त्रिपाठी को एक-एक विकेट मिला।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें ‘पैंथर है वो…’, पूर्व कोच बोले-2022 में आ गया है कोहली 2.0, दिए सबूत

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
बावा ने यह प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चयन से पहले किया है। उनके इस प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की टकटकी लग गई हैं। 19 साल का ये प्रतिभावान खिलाड़ी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 5 विकेट चटकाकर दुनिया को चकित कर दिया था।

---विज्ञापन---

राज आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 5 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए थे। इस दम पर उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए जगह बनाई, लेकिन वे दो मैचों में महज 11 रन ही बना सके। उन्होंने इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था।

अभी पढ़ें IND vs SA 1st T20: वर्ल्ड कप की तैयारी, दो बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है Playing XI

कौन हैं राज बावा
राज बावा का जन्म हिमाचल प्रदेश के नाहन में हुआ था। उन्होंने 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में नाबाद 162 रन ठोक सुर्खियां बटोरी थी। राज का परिवार खेल जगत से जुड़ा रहा है। उनके पिता सुखविंदर बावा भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के बचपन के कोच रहे हैं। सुखविंदर ने पंजाब में कई घरेलू क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं उनके दादा तरलोचन बावा प्रतिष्ठित पुरुष हॉकी खिलाड़ी रहे। तरलोचन बावा हॉकी टीम के कप्तान भी थे। उन्होंने 11 साल तक पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 27, 2022 06:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें