नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्या ने आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप में अपनी प्रभावशाली शुरुआत के दम पर पाकिस्तान के अनुभवी मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया है। दो अर्धशतकों की बदौलत ICC पुरुषों की T20I रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को पीछे छोड़ दिया है।
पिछले साल मार्च में अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 पदार्पण के बाद से ही वर्ल्ड क्रिकेट पर सूर्या छाए हुए हैं। यादव पहले ही इस साल टी20 में आठ अर्धशतक और एक शानदार शतक दर्ज कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया में उनकी दो सबसे हालिया पारियों से संकेत मिलता है कि वे अभी रुकने वाले हैं। आइसीसी की टी20 रैंकिंग के अनुसार पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर सूर्यकुमार यादव पहले स्थान पर आ गए हैं। 863 रेटिंग के साथ सूर्यकुमार यादव ने नंबर वन का ताज पहना है। वहीं मोहम्मद रिजवान अब 842 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आ चुके हैं।
अभी पढ़ें – PAK vs SA: मैच से पहले पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका, नहीं खेलेगा ये दिग्गज, जानें वजह
NEW #1 T20I BATTER 👑
The India superstar has claimed the top spot in the @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings ⬇️https://t.co/g0bNbLqMQk
— ICC (@ICC) November 2, 2022
अभी पढ़ें – T20 world cup 2022: राशिद खान की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट…श्रीलंका के खिलाफ हुए थे बुरी तरह जख्मी
सूर्यकुमार के अलावा, रिले रोशो और ग्लेन फिलिप्स भी शीर्ष दस में शामिल हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रोशो ने शतक की बदौलत सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि श्रीलंका के खिलाफ फिलिप्स के शतक ने उन्हें रैकिंग में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है। रोसौव ने सिडनी में बांग्लादेश के खिलाफ एक शानदार शतक लगाया और 33 वर्षीय नवीनतम टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में कुल मिलाकर 17 स्थान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By