नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से रैंकिंग को अपडेट किया गया है। एशिया कप में प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों ने आईसीसी रैंकिंग में छलांग लगाई है। हार्दिक पांड्या को कई मामलों में फायदा हुआ हे। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग लगाने में मदद की। पांड्या अब टी 20 ऑलराउंडर रैंकिंग में 167 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनका अब तक का सर्वोच्च स्थान है। हार्ड-हिटिंग तेज गेंदबाज ने पहले 25 रन देकर 3 विकेट लिए फिर इसके बाद सिर्फ 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए। यह दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप में उनका प्रभाव कितना महत्वपूर्ण होगा।
अभी पढ़ें – IND vs HKG: आज टीम इंडिया को बाबर से रहना होगा सावधान, मैच पलटने में है माहिर, जड़ चुका है शतक
राशिद खान को हुआ फायदा
वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने गेंदबाजी रैंकिंग में छलांग लगाई है। वह दो स्थान की छलांग के साथ तीसरे (708 अंक) नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने लेग स्पिनर आदिल राशिद और एडम ज़म्पा को पीछे छोड़ दिया है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी (716) राशिद की नजरों में अगले स्थान पर हैं, हालांकि जोश हेजलवुड (792) सूची में सबसे ऊपर हैं।
Some big movements in the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings after the first few matches of #AsiaCup2022 📈📉
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/Mu2pzpq5GW
— ICC (@ICC) August 31, 2022
राशिद के हमवतन मुजीब उर रहमान ने इस बीच रैंकिंग (660) में सात स्थान की बढ़त के साथ टॉप 10 में प्रवेश किया। वर्तमान में भुवनेश्वर कुमार (661) आठवें स्थान पर हैं। भुवी ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। T20I बल्लेबाजी में अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह ज़ज़ई की 23 (26) और 37 (28) की पारी की बदौलत तीन स्थान की वृद्धि हुई। वे अब 14 वें स्थान पर आ गए हैं। टीम के साथी रहमानुल्ला गुरबाज इस बीच पांच पायदान के फायदे से 29वें स्थान पर पहुंच गए।
अभी पढ़ें – India vs Hong Kong: रोहित के साथ ओपन करेगा ये धाकड़ बल्लेबाज! kl Rahul को दिया जाएगा आराम ?
टेस्ट और वनडे में ये बदलाव
अन्य दो प्रारूपों में कई फेरबदल हुए। दक्षिण अफ्रीका पर इंग्लैंड की जीत में बेन स्टोक्स टेस्ट रैंकिंग में छलांग लगाई है। शतक के साथ चार विकेट चटकाकर स्टोक्स बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थान ऊपर 18वें (668), गेंदबाजी रैंकिंग (540) पर पांच स्थान 38वें और ऑलराउंडर सूची (360) में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। रवींद्र जडेजा (384) शीर्ष स्थान पर कायम हैं।
ओडीआई रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच पहले मैच में फेरबदल नीचे देखा गया था। टाउन्सविले में वेस्ली मधेवेरे के अर्धशतक ने 38-पोजिशन की छलांग लगाई। जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारवा गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की जीत में मजबूत प्रदर्शन के बाद 82 स्थान और ऑलराउंडर सूची में 56 स्थान पर आ गए।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By