India vs Wales: भारत में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के मैच अब समाप्त होने वाले हैं और क्वार्टर फाइनल की रेस रोमांचक होती नजर आ रही है। भारत की बात करें तो टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं जिसमें एक में उसे जीत हासिल हुई है वहीं दूसरा मैच ड्रॉ रहा है। टीम का अगला मैच वेल्स के खिलाफ खेला जाएगा। ये मैच भारत के लिए करो या मरो का होगा और अगर टीम इसमें हार जाती है तो उसका वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो सकता है। वहीं नीदरलैंड दो मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
भारत के लिए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के क्या है समीकरण?
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में भारत को ग्रूप डी में इंग्लैंड, वेल्स और स्पेन के साथ रखा गया है। इस ग्रूप से दो टीमें क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। भारत फिलहाल दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया के अभी 4 प्वाइंट है। इंग्लैंड के भी चार अंक ही है लेकिन वह गोल डिफ्रेंस ज्यादा होने के चलते टॉप पर है। अगर भारत वेल्स के खिलाफ मैच जीत जाती है तो उसके 6 प्वाइंट हो जाएंगे और टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बना लेगी।
और पढ़िए –रोहित शर्मा को जो काम बिल्कुल नहीं है पसंद , अर्जुन तेंदुलकर बोले-मैं उसके साथ हूं क्योंकि…
POOL A: ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना क्वालिफिकेशन की ओर
पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस और दक्षिण कोरिया हैं. सभी ने अपने-अपने दो-दो मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना 4-4 अंकों के साथ ग्रुप में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं इन दोनों टीमों को फांस से टक्कर मिल रही है जो कि 3 अंको के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों मुकाबले हार गया है।
POOL B: जापान और कोरिया लगभग बाहर
पूल बी में बेल्जियम, जर्मनी, जापान और दक्षिण कोरिया हैं। बेल्जियम और जर्मनी एक-एक जीत के साथ पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। जापान और दक्षिण कोरिया एक-एक मुकाबले हारकर तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
Pool C: नीदरलैंड ने किया क्वालिफाई
पूल सी में नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, मलेशिया और चिली की टीमें हैं। सभी ने अपने-अपने दो-दो मुकाबले खेले हैं। नीदरलैंड की टीम दो जीत के साथ 6 अंक लेकर क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गयी है। वहीं न्यूजीलैंड भी एक जीत दूर है।
और पढ़िए – कप्तान रोहित शर्मा ने MS Dhoni को छोड़ा पीछे, इस मामले में बन गए नंबर 1
Pool D: एक जीत दूर भारत
पूल डी में भारत, इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स की टीमें हैं। इंग्लैंड और भारत ने अपने दो-दो मुकाबलों में एक में जीत और दूसरे में ड्रा खेला है। चार अंक के साथ इंग्लैंड पहले नंबर पर है। अगर भारत अपना अगला मैच वेल्स के खिलाफ जीत जाती है तो वह क्वालिफई कर देगी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें