Hockey World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का आज से शुभारंभ हो चुका है। इसका पहला मैच अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना ने शुरूआत से ही पकड़ बनाए रखी और साउथ अफ्रीका को 1-0 से मात दे दी। इस मैच में अर्जेंटीना की जीत के हीरो माइको कैसेला रहे जिन्होंने एक शानदार गोल दागा और अफ्रीका के डिफेंस को चकनाचूर कर दिया।
हाफ टाइम तक नहीं हुआ कोई भी गोल
बता दें कि इस मैच में शुरुआत से ही दोनों टीमों ने गोल मारने के कई प्रयास किए लेकिन वे नाकाम रहे। हाफ टाइम खत्म होने तक कोई भी गोल नहीं हुआ था और मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। हाफ टाइम तक दोनों ही टीमों ने कई प्रयास किए लेकिन डिफेंस ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
और पढ़िए – BBL 2022-23: हवा में उड़ते हुए Cameron Bancroft ने लपक लिया असंभव कैच, देखकर दंग रह गया बल्लेबाज
माइको कैसेला ने दागा तूफानी गोल
पहले और दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों द्वारा कोई गोल नहीं कर पाने के बाद तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने आक्रामक शुरुआत की। टीम ने दक्षिण अफ्रीका के गोल पोस्ट में काउंटर अटैक जारी रखा। इसका फायदा उन्हें मिला और टोस्कानी के पास पर कैसेला ने बेहतरीन गोल दागा।
चौथे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने सारे अटैक किए फेल
चौथे क्वार्टर में अर्जेंटीना के डिफेंस ने दक्षिण अफ्रीका के हमलों को नाकाम किया। अर्जेंटीना की टीम फुल टाइम तक एक गोल डिफेंड करने में कामयाब रही। इस तरह अर्जेंटीना ने हॉकी विश्व कप 2023 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हरा दिया। पूल-ए में अर्जेंटीना की टीम तीन अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।
Here are some snaps from the first game for FIH Odisha Hockey Men's World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends @CMO_Odisha @Media_SAI @IndiaSports @sports_odisha @FIH_Hockey pic.twitter.com/u7J5HgB9sf
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 13, 2023
और पढ़िए – Hockey World Cup 2023: कौन बनेगा चैंपियन…अब तक किस देश ने जीते सबसे ज्यादा खिताब ?
Hockey World Cup 2023 Today’s Matches: ये है आज के मुकाबले
1. अर्जेंटीना बनाम दक्षिण अफ्रीका, भुवनेश्वर, दोपहर 1 बजे
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस, भुवनेश्वर, दोपहर के 3 बजे
3. इंग्लैंड बनाम वेल्स, राउरकेला, शाम 5 बजे
4. भारत बनाम स्पेन, राउरकेला, शाम 7 बजे
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
हॉकी वर्ल्ड कप का आनंद आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर ले सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर आप मैच देख सकते हैं।
मोबाइल और लैपटॉप पर कैसे देखें मैच
आप मोबाइल और लैपटॉप पर भी लाइव मैच देख सकते हैं. इसके लिए आपको Disney+ Hotstar ऐप पर मैच देख सकते हैं।इसके अलावा watch.hockey एप या वेबसाइट के जरिए भी मैच देख सकते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें