---विज्ञापन---

Hockey World Cup 2023 Final: जर्मनी और बेल्जियम के बीच खिताबी जंग, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Hockey World Cup 2023 Final: भारत में खेला जा रहा हॉकी वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और आज दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन जर्मनी और डिफेंडिंग चेंपियन बेल्जियम (GER vs BEL) के बीच मैच खेला जाना है। ये मैच ओडिशा के कलिंग स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 30, 2023 11:50
Share :
Hockey World Cup 2023 Final GER vs BEL
Hockey World Cup 2023 Final GER vs BEL

Hockey World Cup 2023 Final: भारत में खेला जा रहा हॉकी वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और आज दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन जर्मनी और डिफेंडिंग चेंपियन बेल्जियम (GER vs BEL) के बीच मैच खेला जाना है। ये मैच ओडिशा के कलिंग स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजे शुरू होगा। बेल्जियम डिफेंडिंग चैंपियन है, उसके पास लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. उधर, जर्मनी 17 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम करने उतरेगी।

और पढ़िएNovak Djokovic जैसा कोई नहीं…10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन, राफेल नडाल की बराबरी

---विज्ञापन---

Germany vs Belgium Head to Head: यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

1928 के ओलंपिक के बाद से 35 मुकाबलों में जर्मनी ने बेल्जियम के 13 में से 15 जीते हैं। सात मैच ड्रॉ रहे हैं। लेकिन पिछली पांच मैचों के नतीजों को देखते हुए दोनों पक्षों को अलग करना मुश्किल होगा। पिछले पांच मैचों में, बेल्जियम ने 3 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें से 1 ड्रॉ रहा है। लेकिन जीत का अंतर ज्यादा नहीं रहा है।

बेल्जियम टीम: गोलकीपर: लुइस वैन डोरेन, विन्सेंट वनश, डिफेंडर: आर्थर वान डोरेन, गौथियर बोकार्ड, अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स, आर्थर डी स्लोवर, लॉइक लुयपर्ट, मिडफील्डर: जॉन-जॉन डोहमेन, फेलिक्स डेनेयर, साइमन गौगनार्ड, एंथोनी किना, विक्टर वेगनेज, स्ट्राइकर: फ्लोरेंट वैन ऑबेल, सेबेस्टियन डोकीयर, सेड्रिक चार्लीयर, निको डीकेरपेल, टॉम बीन, टैंगी कोसिन्स

---विज्ञापन---

और पढ़िएउस्मान ख्वाजा ने घुटना टेक मारा तूफानी छक्का, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार, देखें Video

जर्मनी टीम: गोलकीपर: स्टैडलर अलेक्जेंडर, जीन डेनबर्ग, डिफेंडर: मथियास मुलर, लुकास विंडफेडर, टॉम ग्रामबश, टियो हेनरिक, गोंजालो पिलाट, मोरिट्ज़ लुडविग, मिडफ़ील्डर: मैट ग्रामबश, मार्टिन ज़्विकर, हेंस मुलर, तैमूर ओरुज़, मोरिट्ज़ ट्रॉम्पर्ट्ज़, फॉरवर्ड: निकलास वेलेन, क्रिस्टोफर रुहर, जस्टस वीगैंड, मार्को मिल्टकाउ, थीस प्रिंज़

Hockey World Cup 2023 Final Live Streaming: कहां देखें लाइव

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा। शाम 7 बजे यह भिड़ंत शुरू होगी। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर होगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 29, 2023 11:28 AM
संबंधित खबरें