Hockey World Cup 2023: ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड में डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम ने जीत से आगाज कर दिया है। अपने पहले मैच में बेल्जियम ने साउथ कोरिया को 5-0 से हराया। बेल्जियम ने तीन फिल्ड गोल और दो पेनल्टी से गोल किए।
𝐅𝐮𝐥𝐥-𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐁𝐞𝐥𝐠𝐢𝐮𝐦 𝟓-𝟎 𝐊𝐨𝐫𝐞𝐚
---विज्ञापन---Belgium run riot in the second half scoring all 5 goals in the final 2 quarters, to grab the early lead in the Pool B. #HWC2023
📱- Download the @watchdothockey app to follow all the updates. pic.twitter.com/NRjUPnkz98
---विज्ञापन---— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) January 14, 2023
टीम के लिए हेंड्रिकक्स अलेक्जेंडर ने 30वें मिनट, Cosyns Tanguy ने 42वें मिनट, वैन ऑबेल फ्लोरेंट ने 49वें मिनट,डॉकिएर सेबस्टियन ने 51वें मिनट और डी स्लोवर आर्थर ने 57वें मिनट पर गोल किया। पहले हॉफ तक एक भी गोल नहीं हुआ था।
और पढ़िए –Hockey World Cup 2023: नीदरलैंड ने किया विजयी आगाज, मलेशिया को 4-0 से दी करारी मात
हॉफ टाइम तक नहीं हुआ गोल
पहले दो क्वार्टर के दौरान ज्यादातर समय तक बाल बेल्जियम के कंट्रोल में ही रही। बेल्जियम के खिलाड़ी कई बार साउथ कोरिया के डी तक पहुंचे लेकिन सामने वाली टीम का डिफेंस बहुत मजबूत रहा और गोल का मौका नहीं मिला। लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की टीम में दनादन गोल दागे।
नीदरलैंड ने किया विजयी आगाज
वहीं आज के दूसरे दिन दो मैच खत्म हो चुके हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने चिली को 4-1 से मात दी वहीं दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर 3 नीदरलैंड ने मलेशिया को 4-0 से मात दे दी। नीदरलैंड ने मैच में शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी और मलेशिया को मौका भी नहीं दिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें