नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से शिकस्त देकर प्लेऑफ में धमाकेदार एंट्री ली। पिछली सीजन की विजेता टाइटंस 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई। जबकि सन राइजर्स हैदराबाद रेस से बाहर हो गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए। शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन राइजर्स हैदराबाद का टॉप ऑर्डर जीटी के गेंदबाजों के आगे बुरी तरह बिखर गया।
मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी के आगे SRH टीम ढेर हो गई। शमी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 और मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं कप्तान पांड्या ने रिंकू सिंह ने 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज यश दयाल को भी मौका दिया। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट निकाला। इस शानदार जीत के बाद पांड्या ने कहा कि वह हमेशा गेंदबाजों के कप्तान रहेंगे।
और पढ़िए – WTC Final से पहले स्टीव स्मिथ ने काउंटी क्रिकेट में बिखेरा जलवा, एक हाथ से लपका बेहतरीन कैच, देखें वीडियो
हम सही मायने में प्लेऑफ के हकदार
पांड्या ने कहा- लगातार दो बार प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद लड़कों पर बहुत गर्व है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम सही मायने में प्लेऑफ के हकदार हैं। पांड्या ने आगे कहा- उम्मीदें होंगी और मेरे लिए ग्रुप के भीतर फोकस करना महत्वपूर्ण था। हमने कई अच्छी चीजें कीं, लेकिन कुछ कई गलतियां भी कीं। हम हमेशा खेल में बने रहे।
𝗣𝗹𝗮𝘆𝗼𝗳𝗳𝘀 𝗦𝗽𝗼𝘁 𝗦𝗲𝗮𝗹𝗲𝗱! ✅
---विज्ञापन---Presenting the first team to qualify for the #TATAIPL playoffs! #GTvSRH
𝗚𝗨𝗝𝗔𝗥𝗔𝗧 𝗧𝗜𝗧𝗔𝗡𝗦 👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/1std84Su6y
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
हमेशा गेंदबाजों का कप्तान रहूंगा
पांड्या ने गेंदबाजों की तारीफ कर कहा- गेंदबाज मेरे दिल के बहुत करीब हैं। कभी-कभी बल्लेबाज बहुत अधिक क्रेडिट लेते हैं, लेकिन मेरे लिए मैं हमेशा गेंदबाजों का कप्तान रहूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें वह श्रेय मिले जिसके वे हकदार हैं।
.@ShubmanGill smashed a sparkling ton against #SRH and bagged the Player of the Match award 👏🏻👏🏻@gujarat_titans clinch a 34-run win 👌🏻👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/GH3aM3hyup #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/SusoLJw4U7
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
A comprehensive win at home and @gujarat_titans qualify for the #TATAIPL 2023 playoffs 🥳
They register a 34-run win over #SRH 👏🏻👏🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/GH3aM3hyup #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/gwUNLVjF0J
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
और पढ़िए – MI vs LSG Preview: मुंबई और लखनऊ के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर, हेड टु हेड में दोनों टीमें बराबर, जानें पिच का मिजाज
पांड्या ने खुद नहीं की गेंदबाजी
इस मैच में पांड्या ने खुद एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की। जिस पर कमेंटेटर चर्चा करते नजर आए। आकाश चोपड़ा ने कहा कि हो सकता है कि पांड्या को कोई समस्या हो, या फिर वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्होंने ये फैसला लिया हो।