GT vs LSG: आईपीएल 2023 के 51वां मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक की टीम में 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। ओपनर शुभमन गिल ने 94 रन की पारी खेली। ऋद्धिमान साहा ने भी तेज फिफ्टी जड़ा। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी।
लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स और क्विंटन डिकॉक ने शानदार बल्लेबाजी की। मायर्स ने 32 गेंदों पर 48 रन और डिकॉक ने 40 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद किसी भी बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला। मैच समाप्त होने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, “मैं इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकता। राशिद हमें गेम में वापस लेकर आए।
मैं अपने प्लेयर्स से और कुछ नहीं मांग सकता
हार्दिक ने कहा कि मैं अपने प्लेयर्स से और कुछ नहीं मांग सकता। राशिद हमें गेम में वापस लेकर आए। उन्होंने आगे हंसते हुए कहा,”इस मैच से मेरे और क्रुणाल के बीच प्रेम में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।” हम दोनों एक टीम के रूप में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे लेकिन उस कैच ने उनके पीछा करने में बाधा उत्पन्न कर दी। अच्छा होता अगर यह थोड़ा कड़ा मुकाबला होता और हम जीत जाते।
गुजरात का दबदवा
गुजरात के 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं। गुजरात की यह आठवीं जीत है। उसे इस सीजन में सिर्फ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, लखनऊ की 11 मैच में यह पांचवीं हार है। उसे पांच जीत मिली है। एक मैच में नतीजा नहीं निकला है।