---विज्ञापन---

अर्शदीप को ‘खालिस्तानी’ कहने पर भड़की सरकार, विकिपीडिया को भेजा नोटिस

नई दिल्ली: एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद हार का ठिकरा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर फोड़ा जा रहा है। एक कैच का क्या छूटा सब के सब हाथ धोकर अर्शदीप के पीछे पड़ गए। सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। विकिपीडिया पेज पर उनके पेज पर बदलाव किया गया […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Sep 5, 2022 17:17
Share :

नई दिल्ली: एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार के बाद हार का ठिकरा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर फोड़ा जा रहा है। एक कैच का क्या छूटा सब के सब हाथ धोकर अर्शदीप के पीछे पड़ गए। सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। विकिपीडिया पेज पर उनके पेज पर बदलाव किया गया है। उन्हें ‘खालिस्तानी’ संगठन से जोड़ दिया गया। इस मामले में अब भारत सरकार एक्टिव हुई है और आईटी मंत्रालय द्वारा विकिपीडिया को नोटिस भेजा है।

अभी पढ़ें पाक के खिलाफ खूब चला विराट का बल्ला, इस मामले में रोहित को पछाड़ बने नंबर वन बल्लेबाज

---विज्ञापन---

विकिपीडिया को मिला नोटिस

अधिकारी ने कहा कि विकिपीडिया से यह पूछा गया है कि ऐसा कैसे हो गया और भविष्य में इसे रोकने के लिए उसका क्या प्लान है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसा दर्शाना भारत में माहौल को बिगाड़ सकता है, साथ भी अर्शदीप सिंह के परिवार की सुरक्षा के लिए भी यह खतरा हो सकता है।

---विज्ञापन---

अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया में किसी ने किया चेंज

बता दें कि अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया में बदलाव करते हुए उनका देश भारत की बजाय खालिस्तान पंजाब में लिख दिया गया था। इसके अलावा भी कई जगहों पर उनके परिचय के साथ इंडिया की बजाय खालिस्तान लिख दिया गया था। अब सकार एक्शन में आ गई है और विकिपीडिया से जवाब मांगा है।

अभी पढ़ें रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीता पाकिस्तान, रिजवान ने खेली 71 रनों की पारी

हाई प्रेशर मैच में अर्शदीप से छूटा कैच

मैच के 17वें ओवर में अर्शदीप से एक आसान का कैच छूट गया। हाई प्रेशर मैच में अर्शदीप से वो कैच जरूर टपका। इस कैच के चलते कप्तान रोहित को गुस्सा भी आया। खुद अर्शदीप का भी आत्मविश्वास हिला होगा। लेकिन, अगले ही पल या यूं कहें कि मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने साबित कर दिया कि कैच टपकने जैसी चीजें उन्हें अपने लक्ष्य से डिगा नहीं सकती।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Sep 05, 2022 02:21 PM
संबंधित खबरें