Hat-trick in T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड में नामीबिया से पहला मैच हारने वाली श्रीलंका ने जोरदार वापसी की है। श्रीलंका ने मंगलवार को खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में UAE को 79 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। श्रीलंका भले ही यह मैच जीत गई हो लेकिन यूएई के कार्तिक मय्यपन ने हैट्रिक लेकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।
अभी पढ़ें – T20 WC, IND vs PAK: महामुकाबले में कूदे ‘द रॉक’, मैच से पहले कर दिया मूड सेट
Hat-tricks at the men's T20 World Cup is a more recent phenomenon 👇 pic.twitter.com/sht6KoZb2z
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 18, 2022
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में पहली हैट्रिक स्पिनर कार्तिक मयप्पन
श्रीलंका के खिलाप भारतीय मूल के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने करियर और इस वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक जमाई है। उन्होंने श्रीलंकाई पारी के 15वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर यह कारनाम किया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका और फिर दासुन शनाका को शिकार बनाया। ओवर ऑल टी-20 वर्ल्ड कप में ये पांचवीं हैट्रिक है।
शेन वॉर्न को रोल मॉडल मानते हैं कार्तिक मयप्पन
कार्तिक मयप्पन दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न को अपना रोल मॉडल मानते हैं। उन्होंने अपने चार ओवर में केवल 19 रन खर्च किया और तीन विकेट हासिल किए हैं। इस हैट्रिक के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।
अभी पढ़ें – Pro Kabaddi: जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 39-24 से हराया
टी 20 वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी ले चुके हैं हैट्रिक
कार्तिक मयप्पन से पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, साउथ अफ्रीका मूल के आयरलैंड के कुर्टिस कॉम्फर, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने का कारनामा कर चुके हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें