FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप अपने आखिरी पड़ाव पर है। फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना और मेसी के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक लियोनल मेसी ने टीम प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया है।
लियोनेल मेसी के जादू का पूरी दुनिया को हो इंतजार
रविवार को फ्रांस के खिलाफ 2022 फीफा विश्व कप के फाइनल में लियोनेल मेसी को देखने के लिए पुरी दुनिया इंतजार कर रही है। ये इस सुपरस्टार का आखिरी इंटरनेशनल मैच हो सकता है। मेसी अपने पांचवें प्रयास में प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रहे हैं। 5 गोल और 3 असिस्ट के साथ मेसी पहले ही इस टूर्नामेंट में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं। लेकिन अगर वह 18 दिसंबर को इसे उठाते हैं, तो निश्चित रूप से उनके शानदार करियर की सबसे बड़ी जीत विश्व कप जीतना होगा।
मेसी ने ट्रेनिंग में नहीं लिया भाग
लेकिन अर्जेंटीना के प्रशंसक चिंतित थे क्योंकि रिपोर्ट सामने आई है कि मेसी ने शुक्रवार को प्रशिक्षण छोड़ दिया था। मिरर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मेसी को क्रोएशिया पर 3-0 की सेमीफाइनल जीत के बाद पिच से बाहर जाते समय सहज नहीं दिखे। उन्हें अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़ते हुए देखा गया था।
हालांकि अर्जेंटीना के शिविर से सुपरस्टार को चोट लगने की कोई ठोस रिपोर्ट नहीं आई है, कई मीडिया आउटलेट्स ने सुझाव दिया है कि कई खिलाड़ी जो सेमी-फ़ाइनल का हिस्सा थे, उन्हें एक विस्तारित रिकवरी अवधि दी गई थी और यही कारण है कि कुछ छोड़े गए अभ्यास और इसके बजाय एक जिम सत्र में भाग लिया। अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने पहले इन सुझावों को खारिज कर दिया था कि मेसी चोट से पीड़ित हैं।
और पढ़िए – Yassine Bounou: इस दीवार को तोड़ पाना नामुमकिन, जानिए कौन हैं मोरक्को के हीरो यासीन बोनो
गोल्डन बूट की रेस में हैं मेसी
मेसी गोल्डन बूट की रेस में फ्रेंच स्टार किलियन एम्बाप्पे को टक्कर दे रहे हैं। दोनों ने अब तक 5 गोल किए हैं। फ्रांस के ओलिवियर गिरौद और अर्जेंटीना के जूलियन अल्वारेज़ के नाम इस वर्ल्ड कप में 4 गोल किए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By