नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप में सेनेगल टीम ने बड़ा कारनामा किया है। 20 साल में पहली बार सेनेगल विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंच गया है। सेनेगल ने ग्रुप A के निर्णायक मुकाबले में इक्वाडोर को 2-1 से शिकस्त देकर टॉप 16 में जगह बनाई। वहीं दूसरी ओर इसी ग्रुप में टॉप पर काबिज नीदरलैंड ने मेजबान कतर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। नीदरलैंड ने भी नॉकआउट में जगह बना ली है।
और पढ़िए – रोनाल्डो का गोल के लिए दावा ठोकने पर विवाद, पत्रकार को किया मैसेज, एडिडास ने जारी किया ये बयान
🇸🇳 🦁 20 years in the making
Senegal are back in the #FIFAWorldCup knockout stages for the first time since 2002. pic.twitter.com/4zsz4p8T8C
---विज्ञापन---— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 29, 2022
कांटे का मुकाबला
सेनेगल-इक्वाडोर के बीच खेले गए मुकाबले में सेनेगल की ओर से इस्मेला सार ने 44 वें मिनट में पेनल्टी गोल किया। इस बढ़त के बाद दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखी गई। 67वें मिनट में इक्वाडोर के मोइसेस काइसेडो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
Senegal reach the World Cup knockout stages for the first time in 20 years! 🇸🇳 pic.twitter.com/aOmTxKzjJs
— GOAL (@goal) November 29, 2022
Senegal fans always bring the vibes 🇸🇳 pic.twitter.com/O1F0z9gJs7
— GOAL (@goal) November 21, 2022
और पढ़िए – कोडी गक्पो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, नीदरलैंड ने कतर को शिकस्त देकर किया टूर्नामेंट से बाहर
दोनों टीमों के बीच रोमांचक हो चुके मुकाबले में महज एक मिनट बाद ही 70वें मिनट में सेनेगल के कालिडोऊ कोलिबेली ने एक और गोल कर सेनेगल की बढ़त को दो गोल से बढ़ा दिया। इसके बाद दोनों टीमों में कांटे का मुकाबला चलता रहा, लेकिन इक्वाडोर की टीम गोल नहीं कर पाई और इस तरह सेनेगल ने इक्वाडोर को बाहर कर नॉकआउट में जगह बना ली।
2002 में बनाई थी नॉकआउट में जगह
सेनेगल की इस जीत से उसके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सेनेगल का अगला मुकाबला 5 दिसंबर को होगा। फिलहाल विपक्षी टीम तय नहीं है। इससे पहले सेनेगल ने 2002 फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट में जगह बनाई थी। देखना दिलचस्प होगा कि सेनेगल की टीम इस वर्ल्ड कप में कितना आगे जाती है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By