---विज्ञापन---

Argentina vs France: यह टीम आज रात उठाएगी कप? कछुए और बाज ने कर दी फीफा विश्व कप 2022 फाइनल की भविष्यवाणी

FIFA World Cup 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप आखिरी मुकाम तक पहुंच गया है। फाइनल में आज (18 दिसंबर) फ्रांस का सामना अर्जेंटीना से है। इस बीच भविष्यवाणी शुरू हो गई है। जर्मनी पर जापान की चौंकाने वाली जीत की भविष्यवाणी ताइयो नामक ऊदबिलाव ने की थी। राउंड 16 के दौर में एक गिब्बन ने […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 19, 2022 10:07
Share :

FIFA World Cup 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप आखिरी मुकाम तक पहुंच गया है। फाइनल में आज (18 दिसंबर) फ्रांस का सामना अर्जेंटीना से है। इस बीच भविष्यवाणी शुरू हो गई है। जर्मनी पर जापान की चौंकाने वाली जीत की भविष्यवाणी ताइयो नामक ऊदबिलाव ने की थी। राउंड 16 के दौर में एक गिब्बन ने भविष्यवाणी की थी कि क्रोएशिया जापान को हरा देगा। पॉल ऑक्टोपस की सफलता दर उल्लेखनीय 87% थी। इस बार कछुओं और बाजों की भविष्यवाणियां चल रही हैं।

पहले भी कई भविष्यवाणी सही साबित हुई

कोई भी जानवर इस प्रवृत्ति के अग्रणी पॉल ऑक्टोपस को हरा नहीं पाया है, जिसे ऑक्टोपस ओरेकल के रूप में भी जाना जाता है। जर्मनी में स्थित पॉल यूरो 2008 में जर्मनी के छह में से चार परिणामों की सही भविष्यवाणी करने में कामयाब रहा। पॉल फीफा विश्व कप 2010 के दौरान व्यापक रूप से लोकप्रिय हो गया, जब सर्बिया के लिए अप्रत्याशित हार सहित जर्मनी के सभी सात खेलों की सही भविष्यवाणी की गई थी। पॉल ने सही भविष्यवाणी की थी कि फाइनल में स्पेन नीदरलैंड्स को हरा देगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: शाहरुख खान ने पूछा- कौन हैं फुटबॉल के पठान? वेन रूनी ने लिया 41 साल के फुटबॉलर का नाम

भविष्यवाणी करने के वीडियो से इंटरनेट भर गया है

फीफा विश्व कप 2022 के दौरान जानवरों के अपने अनोखे तरीकों से भविष्यवाणी करने के वीडियो से इंटरनेट भर गया है। जानवरों में से एक रोमियो नाम का एक बाज है। YouTube पर साझा किए गए भविष्यवाणी वीडियो में रोमियो ट्रॉफी उठाने के लिए टीम के रूप में फ्रांस के बजाय अर्जेंटीना को चुनता है।

---विज्ञापन---

सैम द कैट और फ्रोडो द कैट जैसे अन्य जानवरों ने अर्जेंटीना के पक्ष में भविष्यवाणी की। इड्रिल द हैम्स्टर भी अपनी भविष्यवाणी में अर्जेंटीना के लिए गया था। बहरहाल यह हर समय अर्जेंटीना के पक्ष में एकतरफा पूर्वाग्रह नहीं है।

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: फाइनल में मेसी का जलवा, हवा को चीर दागा तूफानी गोल, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें वीडियो

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 18, 2022 07:50 PM
संबंधित खबरें