नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच शुरू हो गया है और इसी के साथ गजब के नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा मंगलवार को अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच खेले गए मुकाबले में सामने आया। सऊदी अरब की ओर से मिडफील्डर सलेम अल्दवासरी ने ऐसा गजब का गोल दागा कि अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी भी दंग रह गए। ये नजारा 53वें मिनट के दौरान देखने को मिला। सऊदी के फुटबॉलर अर्जेंटीना पर पूरी तरह से हावी हो चुके थे। स्कोर एक-एक से बराबरी पर था और ऐसे में सऊदी को मैच जीतने के लिए बढ़त की जरूरत थी।
53वें मिनट में दागा गजब गोल
अर्जेंटीना के खेमे में बॉल ले जाते सऊदी के फुटबॉलर्स को ये मौका 53वें मिनट में मिल गया। बॉल को घुमाते हुए उन्होंने शानदार पास दिया, लेकिन बीच में लगे फुटबॉलर्स ने गेंद को रोक लिया। इस कोशिश में बॉल उछली तो मिडफील्डर सलेम अल्दवासरी के पास पहुंच गई। उन्होंने बिना देर किए बॉल को पिक किया और दूसरे फुटबॉलर्स को छकाते हुए बाहर निकाल ले गए।
https://twitter.com/yousaf1788/status/1595030709588168704
तूफान की गति से गई गेंद
मौका मिलते ही उन्होंने जोरदार किक मारी और तूफान की गति से गेंद गोलकीपर को छकाते हुए नेट से जा टकराई। ये गोल इतना खतरनाक था कि गोलकीपर की शानदार डाइव भी इसका बचाव नहीं कर पाई। इस गोल के साथ ही सऊदी ने आश्चर्यजनक जीत दर्ज करते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया।
https://twitter.com/ExtendJudgeHal/status/1595018896905736193
सऊदी की इस शानदार जीत से लुसैल स्टेडियम गूंज उठा। सलेम भी इस गोल का जश्न मानते हुए मैदान में गुलाटियां खाने लगे। सऊदी ने इस मैच को 2-1 से अपने नाम किया। अर्जेंटीना के लिए मेसी के अलावा कोई भी प्लेयर गोल नहीं कर पाया। जबकि सऊदी के लिए पहला गोल सालेह अलशेहरी ने किया।
Instantly iconic 🇸🇦#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/8LXbwt4VNO
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 22, 2022
मोहम्मद यूसुफ का जीत दिल
इस गोल और कमेंट्री को सुनकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा- वाह क्या कमेंट्री और गोल है। बधाई हो सऊदी अरेबिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By