---विज्ञापन---

FIFA WC 2022: इंग्लैंड की नजर क्वार्टर फाइनल पर, सेनेगल से होगी ‘केन सेना’ की भिड़ंत

FIFA WC 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 में नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो चुकी है। अर्जेंटीना और निदरलैंड ने राउंड-16 के अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अब बारी इंग्लैंड की है। आज वर्ल्ड कप में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला फ्रांस और पोलैंड के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 5, 2022 12:43
Share :

FIFA WC 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 में नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो चुकी है। अर्जेंटीना और निदरलैंड ने राउंड-16 के अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अब बारी इंग्लैंड की है। आज वर्ल्ड कप में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला फ्रांस और पोलैंड के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच इंग्लैंड और सेनेगल के बीच खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के अनुसार रात 12:30 से शुरू होगा।

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: मोरक्को ने कनाडा को रौंद रच दिया इतिहास, वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम बाहर

---विज्ञापन---

इंग्लैंड की टीम दिख रही है दमदार

इंग्लैंड की टीम इस बार फेवरेट मानी जा रही है। पहले राउंड में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। टूर्नामेंट के नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा। हालांकि केन की टीम को सेनेगल से सतर्क रहना होगा। कागज पर इंग्लैंड की टीम मजबूत दिखती है, लेकिन सेनेगल का हालिया फॉर्म ज्यादा बेहतर है। इंग्लैंड ने अपने पिछले पांच में से दो मैच जीते हैं। दो ड्रॉ रहे हैं और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022 से बाहर होने पर फूटा उरुग्वे के खिलाड़ी का गुस्सा, मुक्का मार गिरा दी VAR स्क्रीन, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

हैरी केन ने भरी हुंकार

मैच से पहले बोलते हुए हैरी केन ने कहा कि सेनेगल के खिलाफ अंतिम -16 के मुकाबले से पहले वह काफी फिट महसूस कर रहे हैं, जोर देकर कहा कि ग्रुप स्टेज इंग्लैंड के लिए अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि मैं अब यहां दो या तीन गोल के साथ बैठना पसंद करूंगा, लेकिन मुझे लगता है कि ग्रुप स्टेज अच्छा रहा है। नॉकआउट चरण में जाने से मुझे वास्तव में अच्छा लग रहा है। मैं फिट और तेज महसूस करता हूं। इंग्लैंड के कप्तान ने इस विश्व कप में अपने अभियान की तुलना 2020 यूरोपीय चैंपियनशिप से की, जहां उन्होंने नॉकआउट में चार गोल किए।

इंग्लैंड की टीम 2018 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइल में पहुंची थी। लगातार दूसरी बार फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी। इससे पहले यह टीम एक बार ऐसा कर चुकी है। 2002 के बाद 2006 में भी इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा था।

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 04, 2022 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें