IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत आए साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज डेविड मिलर पर शनिवार देर रात अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल लंबे समय से कैंसर से जूझ रही उनकी नन्ही फैन का निधन हो गया। इस खबर ने मिलर को पूरी तरह से झकझोर दिया। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सभी फैंस को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज जारी कर दी।
इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में डेविड मिलर अपनी नन्हीं फैन के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में मौजूद कई फोटो में मिलर की नन्हीं फैन के सिर पर बाल नजर नहीं आ रहा है, ज्यादातर तस्वीरों में ऐसा दिखाई दे रहा है।
मेरी लिटिल प्रिंसेस..तुम्हें मिस करुंगा
डेविड मिलर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर किया और एक इमोशनल नोट लिखा जिसने सभी को रुला दिया। मिलर ने लिखा कि मेरी स्कट मैं तुम्हें बहुत ज्यादा मिस करूंगा! तुम फाइट करने के जुनून को एक अलग लेवल तक ले गई। हमेशा शानदार तरीके से पॉजिटिव रही और चेहरे पर मुस्कान रहा। तुमने मुझे काफी कुछ सिखाया है।”
Diazepam) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>
Stay strong, David Miller 💔 pic.twitter.com/Gm8MsBN9Ex
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) October 8, 2022
जिस नन्ही फैंस के निधन से मिलर टूट गए हैं उसे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी बेटी बताया गया है। हालांकि इस मामले में मिलर की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: टीम इंडिया में बुमराह की जगह किसे शामिल करेगी BCCI,आज इतने बजे हो सकता है ऐलान
(Disclaimer: Correction: David Miller की फैन Ane का हुआ निधन, पहले बेटी के निधन की खबर हुई थी वायरल। गलत जानकारी के लिए हमें खेद है।)
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By
Edited By