CWG Medal Tally: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है। इस गेम्स के दसवें दिन यानी 7 अगस्त (रविवार) को भारत ने कुल 15 मेडल अपने नाम किए। इन मेडल्स में पांच गोल्ड, चार सिल्वर और छह ब्रॉन्ज शामिल थे। इसके साथ ही टेबल टेनिस और बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में पहुंचकर मेडल जीतना कन्फर्म कर लिया है।
#CommonwealthGames2022 | Medal tally at the end of Day 10.@ddsportschannel#Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/n2XDTvVPLd
---विज्ञापन---— DD News (@DDNewslive) August 7, 2022
मेडल टैली में भारत का ये हाल
10वें दिन 15 मेडल जीतने के बाद भारत मेडल टैली में पांचवें स्थान पर ही है। भारत के नाम 18 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मेडल टैली में 66 गोल्ड, 55 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। आस्ट्रेलिया के पास कुल 174 मेडल हैं।
टॉप पांच में कौन-कौन है?
मेडल टैली में मेजबान इंग्लैंड 55 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के पास कुल 166 मेडल हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद कनाडा के पास 22 स्वर्ण पदक हैं। वहीं 19 गोल्ड मेडल के साथ न्यूजीलैंड भारत से एक स्थान ऊपर चौथे नंबर पर है।
और पढ़िए –CWG 2022: दिनेश कार्तिक की पत्नी ने जीता Bronze मेडल, खुश होकर DK ने किया ये ट्विट
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें