नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शनिवार को क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया। टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। इस मैच में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी कर महज 23 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने 32 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के ठोक 190 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 61 रन जड़े।
उम्मीद थी कि जीत दर्ज करेंगे
टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद स्मृति मंधाना ने कहा, इस तरह के मैचों में भूमिकाएं बदलनी पड़ती हैं। बीच में दीप्ति के ओवर अहम थे। राणा डीप में केवल तीन फील्डर के साथ अद्भुत गेंदबाजी कर रही थी। ये जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी। मैं आखिरी गेंदों को याद करने की कोशिश कर रही थी और उम्मीद थी कि हम लाइन पार कर लेंगे।
A quick & fiery half-century 🔥
Smriti Mandhana's power performance was on display as she scored the fastest Fifty of #CWG2022 💙
---विज्ञापन---You go girl 🫡#BirminghamMeinJitegaHindustanHamara 🫶#ENGvIND #B2022 #CWG2022 #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega @mandhana_smriti pic.twitter.com/MURtEZoCWb
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 6, 2022
पिछले 2-3 हफ्तों में अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी
मंधाना ने आगे कहा, अपने फील्डिंग से ज्यादा मैं इस बार लाइन से बाहर निकलने की उम्मीद कर रही थी। मैं पिछले 2-3 हफ्तों में अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे मैं 2-3 साल पहले थी। मैं इस टच को पाकर खुश हूं और फाइनल में भी ऐसा करने की उम्मीद करती हूं। यह आश्चर्यजनक जीत है।
मंधाना ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने महज 23 गेंदों में फिफ्टी ठोक अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। वे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं। मंधाना 32 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के ठोक कुल 61 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 15, जेमिमाह रोड्रिग्स ने 44, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 और दीप्ति शर्मा ने 22 रन बनाए। भारत का फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को होगा।