---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

CWG 2022: बैडमिंटन में सात्विक-अश्विनी की जोड़ी ने जीत से की शुरुआत, श्रीलंकाई को 2-0 से हराया

नई दिल्ली: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज दूसरा दिन है। भारत के खिलाड़ी छाए हुए हैं। दूसरे दिन भारत की मिक्स्ड बैडमिंटन टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीत से शुरुआत की है। दोनों श्रीलंकाई को 2-0 से हराया है। भारत के सात्विक और पोनप्पा ने मिश्रित टीम स्पर्धा के ग्रुप मैच […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:24

नई दिल्ली: बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज दूसरा दिन है। भारत के खिलाड़ी छाए हुए हैं। दूसरे दिन भारत की मिक्स्ड बैडमिंटन टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीत से शुरुआत की है। दोनों श्रीलंकाई को 2-0 से हराया है। भारत के सात्विक और पोनप्पा ने मिश्रित टीम स्पर्धा के ग्रुप मैच में श्रीलंका के अपने विरोधियों को 21-14, 21-9 से हराया।

और पढ़िए – CWG 2022: श्रीहरि ने तैराकी में किया कमाल, 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Dinesh Kartik ने मचाया तूफान, वर्ल्ड कप टीम में जगह पक्की! देखें वीडियो

खेल के दूसरे दिन कई खिलाड़ी आज अपने प्रदर्शन से देश को मेडल दिला सकते हैं। सबकी निगाहें वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू (49 किग्रा) पर होंगी। चानू की अगुआई में 15 सदस्यीय मजबूत भारतीय दल अपना दावा पेश करेगी। 30 जुलाई को भारत के 12 बॉक्सर रिंग में उतरेंगे। इन खिलाड़ियों में टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन, वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन, और स्टार बॉक्सर अमित पंघाल शामिल हैं।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Mar 07, 2022 03:36 PM

संबंधित खबरें