CWG 2022 Medal Tally: इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन हो रहा है। इस इवेंट में भारत के लिए सातवां दिन काफी शानदार रहा। गेम्स के सातवें दिन भी भारत की झोली में मेडल आने का सिलसिला जारी रहा। गुरुवार को भारत सिर्फ दो मेडल जीत पाया। इस तरह अब भारत के लिए मेडलों की संख्या 20 हो गई है। इनमें 6 गोल्ड, 7 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं।
CWG: Medal Tally at end of Day 7: India at 7th spot with 20 medals (6 Gold, 7 Silver & 7 Bronze). #CWG2022 #CWG2022India pic.twitter.com/gkrewPrWwr
— India_AllSports (@India_AllSports) August 4, 2022
और पढ़िए –ZIM vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में भारत अभी सातवें स्थान पर है। वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज के साथ 20वें स्थान पर है।
आज 6 मेडल के इवेंट
आज यानी 8 अगस्त को कुश्ती के 6 मेडल इवेंट होने हैं। यहां पिछले गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया हमें एक बार फिर गोल्ड दिला सकते हैं। भारत आज कुश्ती खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर पर मेडल टैली में ऊपर आ सकता है।
7 भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में
गेम्स की बात की जाए, तो अब तक 7 भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। यानी इनके मेडल पक्के हो चुके हैं। सागर अहलावत, अमित पंघाल जैसमीन और रोहित टोकस ने गुरुवार को अपने-अपने कैटेगरी में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
टॉप पर ऑस्ट्रेलिया बरकरार
मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। उसने सबसे अधिक 132 मेडल अपने नाम किए हैं। इसमें 51 गोल्ड शामिल हैं। वहीं मेजबान इंग्लैंड 42 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर है। कनाडा 17 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
और पढ़िए –CWG 2022: इंडियन रेसलर्स के दंगल से दहली दुनिया, बर्मिंघम में लहराया तिरंगा
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By