---विज्ञापन---

CWG 2022: ‘इंग्लैंड को कूटो मेडल लूटो’, सेमीफाइनल में इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट टीम आज सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। सामने मेजबान इंग्लैंड की टीम होगी। टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचना चाहेगी। अगर भारत आज जीतने में सफल रहता है तो सिल्वर मेडल कन्फर्म हो जाएगा। 6 अगस्त को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड महिला टीम के […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 6, 2022 14:35
Share :

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट टीम आज सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। सामने मेजबान इंग्लैंड की टीम होगी। टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर इतिहास रचना चाहेगी। अगर भारत आज जीतने में सफल रहता है तो सिल्वर मेडल कन्फर्म हो जाएगा। 6 अगस्त को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे। दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया औऱ न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेला जाएगा।

मेजबान को हराने उतरेगी टीम इंडिया

---विज्ञापन---

मैच आज 3:30 बजे से होगा। यदि टीम इंडिया आज ये मैच जीतती है, तो उसे फिर फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलना होगा। टीम इंडिया की नजर गोल्ड पर है। कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी कप्तानी में इतिहास रचना चाहेंगी। भारतीय टीम अपने ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर रही थी। जबकि इंग्लैंड ने अपने ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया है।

पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। बारबाडोस की टीम को 100 रनों के अंतर से पटखनी दी थी। हालांकि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच हार गया था।

---विज्ञापन---

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन 

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), तानिया भाटिया (wk), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 06, 2022 01:57 PM
संबंधित खबरें