नई दिल्ली: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता। बैडमिंटन के मैंस सिंगल्स के फाइनल में लक्ष्य सेन ने मलेशिया के त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया। कॉमनवेल्थ में ये भारत का 20वां गोल्ड मेडल है। तीन सेट्स के कड़े मुकाबले में लक्ष्य सेन ने मलेशिया के यॉन्ग का हराया। लक्ष्य ने पहला गेम 19-21 से गंवा दिया। लेकिन दूसरे गेम में भारतीय शटलर ने जोरदार वापसी की और इसे 21-9 से जीतकर मैच में बराबरी की।
𝓖𝓞𝓛𝓓 𝓐𝓛𝓔𝓡𝓣 🚨
---विज्ञापन---A pulsating performance from @lakshya_sen to continue his sublime form in 2022 and win the #CommonwealthGames🥇medal on debut. @himantabiswa | @sanjay091968
Incredible! 💪🔥#IndiaPhirKaregaSmash#B2022 #CWG2022 #Badminton#CommonwealthGames2022 pic.twitter.com/10kJzqpFBd
---विज्ञापन---— BAI Media (@BAI_Media) August 8, 2022
तीसरे सेट में छा गए सेन
तीसरे सेट में 20 साल के लक्ष्य सेन ने अपने क्लास और पावर से विपक्षी खिलाड़ी को धो डाला। शुरुआती बढ़त बनाने के बाद सेन ने त्जे योंग को कोई मौका नहीं दिया। नेट प्ले, स्मैश सभी फिल्ड में लक्ष्य सेन भारी नजर आए। आखिरी सेट को 21-16 से जीतकर उन्होंने भारत को 20वां गोल्ड दिलाया।
राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करने करने वाले दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में सिंगापुर की जिया हेंग तेह को 21-10, 18-21, 21-16 से हराया था।
पीवी सिंधु ने दिलाया गोल्ड
भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सोमवार को कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में कनाडा की खिलाड़ी मिशेल को पटखनी दी। सिंधु ने उन्हें 21-15, 21-13 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। कॉमनवेल्थ में विमंस सिंगल मुकाबलों में सिंधु का यह पहला गोल्ड है। पीवी सिंधु ने बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया था।
Edited By