---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

CWG 2022: भारत का चौथा मेडल, बिंदियारानी देवी ने जीता सिल्वर मेडल

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ का दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा। भारत ने 30 जुलाई को 4 मेडल अपने नाम किए। मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया। वहीं, बिंदियारानी देवी ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया। बिंदियारानी ने क्लीन एंड जर्क में अपने आखिरी […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 4, 2025 16:14

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ का दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा। भारत ने 30 जुलाई को 4 मेडल अपने नाम किए। मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया। वहीं, बिंदियारानी देवी ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया। बिंदियारानी ने क्लीन एंड जर्क में अपने आखिरी प्रयास में 116 किलोग्राम के रिकॉर्ड वजन के साथ ब्रॉन्ज से सीधे सिल्वर पर कब्जा जमाया। उन्होंने कुल 202 किलो वजन उठाया।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए VIDEO: क्रिकेट का ऐसा जुनून कि 6 सेकंड के वीडियो ने बना दिया स्टार, राहुल गांधी से लेकर ये दिग्गज हुए फैन

 

---विज्ञापन---

55 किलोग्राम वर्ग में आया एक और मेडल

इसके पहले वेटलिफ्टिंग में संकेत सरगर ने देश के लिए इन गेम्स में पहला मेडल जीता। वहीं दिन का अंत भी एक और युवा वेटलिफ्टर की सफलता के साथ हुआ। 23 साल की बिंदियारानी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किलोग्राम वजन के साथ सिल्वर मेडल जीतकर देश को चौथी सफलता दिलाई।

 

और पढ़िए 7 महीने बाद Team India में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी, वर्ल्डकप में गेंद और बल्ले से मचाएगा धमाल!

 

 

जीत के बाद खुश दिखीं बिंदियारानी 

मेडल जीतने के बाद बिंदियारानी देवी काफी खुश नजर आईं। उन्होंने कहा- मैं पहली बार कॉमनवेल्थ में खेली और सिल्वर जीतकर बहुत खुश हूं। आज मेरी जिंदगी की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस थी। हालांकि, मेरे हाथ से निलक गया। स्नैच राउंड में बिंदियारानी ने शाादार शुरुआत किया। अपने पहले में ही 81 किलोग्राम वजन उठा दिया था। फिर अगले दो प्रयासों में उन्होंने 84 और 86 किलो वजन उठाया।

क्लीन एंड राउंड में भारतीय वेटलिफ्टिर ने कमाल कर दिया। बिंदिया ने 110 किलो के साथ सफल शुरुआत की, लेकिन दूसरे प्रयास में 114 किलो उठाने में नाकाम रही। बता दें भारत ने अब तक 4 मेडल जीते हैं और सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं।

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Jun 23, 2021 02:25 AM

संबंधित खबरें