नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ का दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा। भारत ने 30 जुलाई को 4 मेडल अपने नाम किए। मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया। वहीं, बिंदियारानी देवी ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत लिया। बिंदियारानी ने क्लीन एंड जर्क में अपने आखिरी प्रयास में 116 किलोग्राम के रिकॉर्ड वजन के साथ ब्रॉन्ज से सीधे सिल्वर पर कब्जा जमाया। उन्होंने कुल 202 किलो वजन उठाया।
55 किलोग्राम वर्ग में आया एक और मेडल
इसके पहले वेटलिफ्टिंग में संकेत सरगर ने देश के लिए इन गेम्स में पहला मेडल जीता। वहीं दिन का अंत भी एक और युवा वेटलिफ्टर की सफलता के साथ हुआ। 23 साल की बिंदियारानी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम वर्ग में कुल 202 किलोग्राम वजन के साथ सिल्वर मेडल जीतकर देश को चौथी सफलता दिलाई।
SUPER SENSATIONAL SILVER FOR BINDYARANI 🔥🔥
Bindyarani Devi 🏋♀️wins 🥈in the Women's 55kg with a total lift of 202kg, after an amazing come back 💪💪
Snatch – 86 kg (PB & Equalling NR)
Clean & Jerk – 116 kg (GR & NR)With this 🇮🇳 bags 4️⃣🏅 @birminghamcg22#Cheer4India pic.twitter.com/iFbPHpnBmK
— SAI Media (@Media_SAI) July 30, 2022
और पढ़िए – 7 महीने बाद Team India में लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी, वर्ल्डकप में गेंद और बल्ले से मचाएगा धमाल!
जीत के बाद खुश दिखीं बिंदियारानी
मेडल जीतने के बाद बिंदियारानी देवी काफी खुश नजर आईं। उन्होंने कहा- मैं पहली बार कॉमनवेल्थ में खेली और सिल्वर जीतकर बहुत खुश हूं। आज मेरी जिंदगी की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस थी। हालांकि, मेरे हाथ से निलक गया। स्नैच राउंड में बिंदियारानी ने शाादार शुरुआत किया। अपने पहले में ही 81 किलोग्राम वजन उठा दिया था। फिर अगले दो प्रयासों में उन्होंने 84 और 86 किलो वजन उठाया।
क्लीन एंड राउंड में भारतीय वेटलिफ्टिर ने कमाल कर दिया। बिंदिया ने 110 किलो के साथ सफल शुरुआत की, लेकिन दूसरे प्रयास में 114 किलो उठाने में नाकाम रही। बता दें भारत ने अब तक 4 मेडल जीते हैं और सभी मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By