---विज्ञापन---

CWG 2022 Day 11, Schedule: हॉकी में भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल, सिंधु और लक्ष्य से गोल्ड की उम्मीद

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने एथलीट्स ने अबतक 55 मेडल जीत लिए हैं। आज इसका आखिरी दिन है। अंतिम दिन भारत के पास 5 गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा। हॉकी के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होगा। बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और सात्विक चिराग की जोड़ी स्वर्ण पदक जिता […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 8, 2022 09:32
Share :

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने एथलीट्स ने अबतक 55 मेडल जीत लिए हैं। आज इसका आखिरी दिन है। अंतिम दिन भारत के पास 5 गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा। हॉकी के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होगा। बैडमिंटन में पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और सात्विक चिराग की जोड़ी स्वर्ण पदक जिता सकती है। वहीं, टेबल टेनिस में शरथ कमल के पास स्वर्ण और साथियान के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है।

बैडमिंटन
महिला एकल स्वर्ण पदक मैच (पीवी सिंधु) : दोपहर 1:20 से
पुरुष एकल स्वर्ण पदक मैच (लक्ष्य सेन) दोपहर 2:10 से
पुरुष युगल स्वर्ण पदक मैच (सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी) दोपहर तीन बजे से

---विज्ञापन---

टेबल टेनिस
पुरुष एकल कांस्य पदक मैच, साथियान बनाम पॉल ड्रिंकहॉल
पुरुष एकल स्वर्ण पदक मैच, शरथ कमल बनाम लियाम पिचफोर्ड, शाम 4:25 बजे

हॉकी
पुरुष टीम फाइनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 5 बजे

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 08, 2022 09:32 AM
संबंधित खबरें