India vs South Africa 2nd Test: केप टाउन टेस्ट में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमों के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की तरफ से तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले ही दिन भारत और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने 23 विकेट अपने नाम किए। पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 55 रनों पर ऑलआउट किया। उसके बाद टीम इंडिया भी पहली पारी में 153 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम के कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी खराब ही रहा। जिसके बाद इन खिलाड़ियों पर सवाल उठने लगे हैं।
जायसवाल, श्रेयस पर उठे सवाल
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 153 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस पारी में भी सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया को अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। पहले टेस्ट मैच में भी ये दोनों बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए थे। पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर जायसवाल ने कुल 22 रन बनाए थे।
Virat Kohli at the age of 35, young Shubman gill, Yashasvi Jaiswal in the dugout 👍
That's the story of Indian batting line up. #INDvSA #ViratKohli pic.twitter.com/o5DsMHbhTG
---विज्ञापन---— Akshat (@AkshatOM10) December 28, 2023
जबकि श्रेयस अय्यर ने 37 रन बनाए थे। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में जायसवाल और श्रेयस अय्यर टीम इंडिया की अहम कड़ी है। अगर लगातार ये दोनों खिलाड़ी फ्लॉप साबित होते रहेंगे तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर दबाव आता रहेगा। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर शून्य पर आउट हुए। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ICC टेस्ट रैंकिंग में हिट भारतीय ऑलराउंर, साउथ अफ्रीका में हो गए फ्लॉप
पहली पारी में विराट कोहली टॉप स्कोरर
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे हैं। विराट ने दूसरी पारी में 46 रनों की पारी खेली थी। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर कब तक टीम इंडिया विराट कोहली पर निर्भर रहेगी। सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में भी विराट कोहली को अकेले लड़ते हुए देखा गया था। एक छोर से विकेट लगातार गिरते गए, जबकि विराट कोहली दूसरे पर छोर लगातार रन बना रहे थे। इस पारी में विराट ने 76 रन बनाए थे। पहले टेस्ट में विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।