---विज्ञापन---

Fastest Fifty in IPL: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, तोड़ा केएल राहुल की सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

Fastest Fifty in IPL: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवसाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 13 गेंद में अर्धशतक बना दिया है। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 12, 2023 12:26
Share :
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Fastest Fifty in IPL: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवसाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 13 गेंद में अर्धशतक बना दिया है। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में 13 गेंद में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

जायसवाल ने तोड़ा केएल राहुल का रिकॉर्ड

केकेआर के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी ने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा है। राहुल ने इस लीग में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए साल 2018 में दिल्ली के खिलाफ 14 गेंद पर फिफ्टी लगाई थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केकेआर के कप्तान रहे पैट कमिंस का नाम है, जिन्होंने पिछले सीजन मुंबई की टीम के खिलाफ 14 गेंद पर अर्धशतक लगाया था।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: अक्षर पटेल को निचले क्रम में बैटिंग कराने से हैरान है ये दिग्गज, DC को दी ये सलाह

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

13 – यशस्वी जायसवाल (RR) बनाम केकेआर, कोलकाता 2023
14 – केएल राहुल (PBKS) बनाम डीसी, मोहाली, 2018
14 – पैट कमिंस (KKR) बनाम एमआई, पुणे, 2022

और पढ़िए – IPL 2023: ‘वो युवा MS धोनी है’, ग्रीम स्वान ने इस भारतीय खिलाड़ी की तारीफ में कही बड़ी बात

इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह ने लगाया है सबसे तेज अर्धशतक

अगर टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने साल 2007 के विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 बॉल पर अर्धशतक लगाया था। उन्होंने इस पारी में 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिर्जा हसन हैं, जिन्होंने 13 बॉल पर फिफ्टी जमाई थी। तीसरे नंबर न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के नाम है। जिन्होंने 14 बॉल पर अर्धशतक लगाया था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 11, 2023 10:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें