---विज्ञापन---

WTC Final: विराट कोहली ने इस धाकड़ बल्लेबाज पर जताया भरोसा, कहा-उनमें गजब का कौशल है

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। इंग्लैंड की धरती पर होने वाले इस मुकाबले पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। क्योंकि कंगारू और भारतीय टीम के कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jun 6, 2023 20:59
Share :
Virat Kohli faith in Shubman Gill
Virat Kohli faith in Shubman Gill

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। इंग्लैंड की धरती पर होने वाले इस मुकाबले पर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं। क्योंकि कंगारू और भारतीय टीम के कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

विराट को गिल पर पूरा भरोसा

विराट कोहली को टीम इंडिया के उभरते सितारें शुभमन गिल पर पूरा भरोसा है। गिल ने पिछले 12 महीनों में खेल के तीनों फॉर्मेट में शानदार रन बनाए हैं। 23 साल के खिलाड़ी के असाधारण प्रदर्शन में इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ एकदिवसीय दोहरा शतक भी शामिल है।इसके अलावा गिल ने आईपीएल में भी तीन शतक बनाए की मदद से कुल 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता है।

---विज्ञापन---

उनमें गजब का कौशल हैंः कोहली

विराट कोहली ने कहा कि ‘युवा सलामी बल्लेबाज के पास उल्लेखनीय प्रतिभा और स्वभाव है जो उन्हें इस उम्र में खेल के उच्चतम स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अनुमति देता है। कोहली ने आईसीसी से कहा, वह (गिल) खेल के बारे में मुझसे काफी बातें करते हैं, सीखने के लिए बहुत उत्सुक रहते हैं और इस उम्र में उनमें गजब का कौशल है। उनके पास उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने की अद्भुत क्षमता और स्वभाव है और वह आश्वस्त हैं और हमारे बीच वह रिश्ता है और हमारे पास सम्मान के आधार पर समझ है।’

15 टेस्ट मैचों में दो शतक अपने नाम करने के बावजूद शुभमन गिल अभी भी लाल गेंद से अपने कौशल का पूरी तरह से प्रदर्शन करने की प्रक्रिया में हैं। कोहली ने कहा ‘मैं उसे बढ़ने में मदद करने और वास्तव में अपनी क्षमता को समझने और अपने दम पर आगे बढ़ने में मदद देने के लिए उत्सुक हूं, ताकि वह लंबे समय तक खेल सके और लगातार प्रदर्शन कर सके जिससे भारतीय क्रिकेट को फायदा हो।’

---विज्ञापन---

वहीं राजा और राजकुमार के टैग को लेकर कोहली ने कहा कि ‘इस तरह की सभी चीजें जनता और दर्शकों के देखने के लिए बहुत अच्छी हैं, लेकिन मुझे लगता है कि किसी भी वरिष्ठ खिलाड़ी का काम युवाओं को बेहतर बनाने में मदद करना है और उन्हें वह अंतरदृष्टि देना है जो आपने अपने पूरे करियर में हासिल की है।’

ऐसा ही खेलना जारी रखें

कोहली ने कहा कि ‘जब तक कोई व्यक्ति उसकी तरह सीखने के लिए उत्सुक है, वह ठीक होने जा रहा है क्योंकि वह सीखना चाहता है कि उच्चतम स्तर पर इसे लंबे समय तक कैसे करना है और लगातार प्रदर्शन करना है। वह एक प्यारा बच्चा है और वह आश्चर्यजनक रूप से अच्छा खेल रहा है और मैं चाहता हूं कि वह इस टेस्ट मैच में भी ऐसा ही करना जारी रखे।’

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jun 06, 2023 08:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें