---विज्ञापन---

WTC Final: सिर्फ IPL नहीं टीम इंडिया में Rahane की वापसी के पीछे ये है बड़ा राज, आंकड़े देख आप भी करेंगे तारीफ

WTC Final: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में अजिंक्य रहाणे को जगह मिली है। रहाणे की अचानक टीम इंडिया में वापसी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 26, 2023 20:04
Share :
WTC Final Ranji Trophy is big reason for Ajinkya Rahane comeback
WTC Final Ranji Trophy is big reason for Ajinkya Rahane comeback

WTC Final: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में अजिंक्य रहाणे को जगह मिली है। रहाणे की अचानक टीम इंडिया में वापसी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, क्योंकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ आईपीएल नहीं रहाणे की वापसी के पीछे रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन भी बड़ी वजह है।

रहाणे की चयन के पीछे ये है बड़ी वजह

दरअसल, कई लोगों का मानना है कि रहाणे का चयन आईपीएल 2023 के फॉर्म के आधार पर किया गया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगा कि आईपीएल से पहले अजिंक्य रहाणे फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी उतरे थे। यहां उन्होंने रन बनाकर खुद को साबित भी किया था। मुंबई की कप्तानी करते हुए इस खिलाड़ी ने बल्ले से रनों की बारिश की थी। उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया था।

---विज्ञापन---

सुनील गावस्कर भी कर चुके हैं समर्थन

सुनील गावस्कर 1983 विश्वकप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे सुनील गावस्कर भी कह चुके हैं कि WTC फाइनल के लिए ‘भारतीय टीम के लिए यही एकमात्र बदलाव की जरूरत थी। उन्हें श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट की आवश्यकता थी। अजिंक्य रहाणे खुद को डब्ल्यूटीसी टीम में अपने मौजूदा आईपीएल फॉर्म के कारण नहीं जगह मिली है, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी काफी अच्छी फॉर्म में थे, उन्होंने घरेलू सीजन में मुंबई के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।’

रणजी में रहाणे के आंकड़े

दरअसल, टीम इंडिया से ड्रॉप किए जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाये थे। इस दौरान इस सीनियर खिलाड़ी ने 2 शतक और 1 अर्धशतक बनाया था। इस फॉर्म के साथ उन्होंने खुद को साबित किया था। खास बात ये है कि रणजी में रहाणे का सर्वाधिक स्कोर 204 रन रहा था।

---विज्ञापन---

आईपीएल में कर रहे रनों की बारिश

रणजी के बाद अब अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में गजब की बल्लेबाजी की है। वह इस सीजन के 5 मैचों में 52 से भी अधिक की औसत और 199.04 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके हैं।

अजिंक्य रहाणे का टेस्ट क्रिकेट करियर

अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए 82 टेस्ट खेले हैं। वह टेस्ट में लगभग 5 हजार रन भी बना चुके हैं। रहाणे ने टेस्ट में 12 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। रहाणे के इंग्लैंड के टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 15 टेस्ट की 29 पारियों में 26 की औसत से 729 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशथक भी लगाए हैं। उनका 103 रन बेस्ट प्रदर्शन है। रहाणे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39 शतक बना चुके हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Apr 26, 2023 08:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें