---विज्ञापन---

WTC Final: ‘बेसबॉल क्रिकेट खेलने वाले की कमी…’, इस खिलाड़ी को टीम से गायब देख बोले हरभजन सिंह

नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए चुनी गई टीम पर अपनी राय रखी है। उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को वापस बुलाने के चयनकर्ता के फैसले का समर्थन किया। रहाणे के पास 82 टेस्ट मैचों का अनुभव है और उन्होंने आखिरी बार […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 28, 2023 11:12
Share :
WTC Final Harbhajan Singh Suryakumar Yadav
WTC Final Harbhajan Singh Suryakumar Yadav

नई दिल्ली: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए चुनी गई टीम पर अपनी राय रखी है। उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को वापस बुलाने के चयनकर्ता के फैसले का समर्थन किया। रहाणे के पास 82 टेस्ट मैचों का अनुभव है और उन्होंने आखिरी बार पिछले साल जनवरी में टेस्ट खेला था। उसके बाद से खराब फॉर्म के कारण वे टीम से लगातार बाहर रहे। हालांकि, घरेलू सर्किट के साथ-साथ आईपीएल 2023 में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद उन्हें टेस्ट टीम में वापस बुला लिया है।

रहाणे के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था

हरभजन ने कहा कि श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति के बाद प्रबंधन के पास रहाणे के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- अजिंक्य रहाणे लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है। वह एक बेहतरीन तकनीक के साथ बहुत ही सक्षम खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि यह निर्णय उनके वर्तमान फॉर्म को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – PAK vs NZ: डेरिल मिशेल ने चौका ठोक पूरी की सेंचुरी, जोशीले रिएक्शन ने लूट ली महफिल, देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव को टीम का हिस्सा होना चाहिए था

उन्होंने कहा- अय्यर के अनुपस्थित होने से यह रहाणे के लिए एक अवसर बन गया। यह एक बड़ा मैच है। एक बड़ा खिलाड़ी होने के नाते मुझे उम्मीद है कि वह चयन को सही ठहराने के लिए प्रदर्शन करेगा। मुझे लगता है कि यह एक अच्छा निर्णय है। हालांकि, हरभजन ने महसूस किया कि सूर्यकुमार यादव को टीम का हिस्सा होना चाहिए था। उन्होंने इस बात की वकालत इस तरह की कि चयनकर्ताओं को तीन स्पिनर के लिए जाने के बजाय एक अतिरिक्त बल्लेबाज चुनना चाहिए था।

केवल सूर्यकुमार ही ऐसा कर सकते थे

उन्होंने कहा- “एक व्यक्ति जो इस दौरे से चूक गया है, वह सूर्यकुमार यादव हैं। उन्हें टीम का हिस्सा होना चाहिए था। शायद तीन स्पिनरों को ले जाने के बजाय वे एक अतिरिक्त बल्लेबाज ले सकते थे। चूंकि आपको मध्य क्रम में उस एक बल्लेबाज की जरूरत है जो विध्वंसक पारी खेल सके, तो मुझे लगता है कि केवल सूर्यकुमार ही ऐसा कर सकते थे। उन्होंने पहले उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया क्योंकि वह शानदार फॉर्म में थे। हां, उनके पास 4-5 मैचों का खराब दौर रहा है, लेकिन अगर आईपीएल अन्य खिलाड़ियों के चयन का मानदंड है तो भी उन्हें चुना जाना चाहिए था। उन्होंने वह लय भी पा ली है।”

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: ‘यह मेरे लिए बेहद दुखद’, पूरे सीजन से बाहर होने के बाद इमोशनल हुए सुंदर

जो ऋषभ पंत की तरह बेसबॉल क्रिकेट खेल सके

हरभजन का मानना है कि सूर्यकुमार अपने आक्रामक क्रिकेट ब्रांड के साथ एक एक्स-फैक्टर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा- “जब गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 6-7 पर बीच में आते थे, तो वह गेंदबाजों को तबाह कर देते थे। इसलिए आपको लाइन-अप में ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो ऋषभ पंत की तरह बेसबॉल क्रिकेट खेल सके। भारत को इस दौरान सूर्यकुमार की कमी खलेगी।”

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 27, 2023 10:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें