WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अब इंग्लैंड पहुंच गए हैं। टीम इंडिया की तैयारियों के बीच सुनील गावस्कर ने आईपीएल खेलकर आ रहे खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा बयान दिया है।
ये है भारतीय टीम का सबसे बड़ा टेस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए एकतरफ जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी लगभग एक महीने से इंग्लैंड में मौजूद हैं। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2023 की समाप्ति के बाद वहां पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के मुताबिक भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी फॉर्मेंट में शिफ्ट करना होगी।
सुनील गावस्कर ने कही ये बात
सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर बात करते हुए कहा कि ‘सबसे बड़ी परीक्षा यही होगी कि हर कोई टी20 फॉर्मेट खेलकर आएगा और टेस्ट क्रिकेट लंबा फॉर्मेट है। इसलिए मुझे लगता है कि यह बड़ी चुनौती होने वाली है।’ उन्होंने साथ ही कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों में केवल अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ही लंबे फॉर्मेट के अनुरूप ढले हुए हैं। वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।
गावस्कर ने की रहाणे की तारीफ
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। ऐसे में गावस्कर ने उन पर काफी भरोसा जताया है। गावस्कर ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे के पास इंग्लैंड में बल्लेबाजी का बेहतरीन अनुभव है जो कि उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि वे इस मौके का भरपूर फायदा उठाएंगे और टीम इंडिया में अपनी जगह वापस पाएंगे।