WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। खिताबी मुकाबले के लिए घोषित भारत की 15 सदस्यीय टीम को लेकर रिकी पोंटिंग ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। पोटिंग के मुताबिक इस टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल किया जाना चाहिए था।
हार्दिक ने 2018 से नहीं खेला एक भी टेस्ट मैच
बता दें कि 2018 में चोटिल होने के बाद से ही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। हार्दिक ने अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए अभी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी न करने का फैसला किया है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का मानना है कि हार्दिक को एक मैच के लिए शामिल किया जा सकता था। वे टीम के लिए कुछ खास कर सकते थे।
पोंटिंग ने कही ये बात
आईसीसी रिव्यू पर बातचीत करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि ‘मैंने सोचा कि भारत के लिए इस एकमात्र टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या जैसा कोई खिलाड़ी कितना अहम हो सकता था। मुझे पता है कि वह आधिकारिक तौर पर कह चुके हैं कि टेस्ट मैच में खेलना शायद उसके शरीर के लिए थोड़ा कड़ा है। लेकिन सिर्फ एक मैच के लिए। वह आईपीएल में प्रत्येक मैच में गेंदबाजी कर रहे थे और तेज गेंदबाजी कर रहे थे।’
उन्होंने ये भी कहा कि ‘वह एक्स फेक्टर हो सकते थे। उन्हें एकमात्र मैच के लिए चुना जाता, फिर देखते कि वह बल्ले और गेंद से क्या कर सकता है। वह दोनों टीम के बीच का अंतर हो सकता था।’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
स्डैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार।