---विज्ञापन---

WTC Final 2023: मोहम्मद कैफ ने बताया पुजारा की सफलता के पीछे का राज, बोले- ‘वो हवा में शॉट्स नहीं खेलते’

WTC Final 2023: भारत 7 जून से लंदन के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। पुजारा, जो भारतीय टीम में शामिल होने से पहले ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, इस महत्वपूर्ण मैच में वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। भारत के लिए पुजारा महत्वपूर्ण कड़ी साबित […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 24, 2024 20:03
Share :
WTC Final 2023 Cheteshwar Pujara

WTC Final 2023: भारत 7 जून से लंदन के द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। पुजारा, जो भारतीय टीम में शामिल होने से पहले ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, इस महत्वपूर्ण मैच में वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। भारत के लिए पुजारा महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे। ऐसे में मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनकी जमकर तारीफ की है।

ये है पुजारा की टेस्ट में सफलता के पीछे का राज

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के मुताबिक चेतेश्वर पुजारा एक परफेक्ट टेस्ट के क्रिकेटर हैं। पुजारा इस फॉर्मेंट में अपनी चालाकी और धेर्य के चलते ही सफल हो पाएं हैं। कैफ का ये मानना है कि जिस प्रकार से पुजारा केवल नीचे की ओर शॉट मारते हैं और कैच का मौका नहीं देते इसी के चलते वे सबसे ज्यादा सफल हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ पर एक चर्चा के दौरान, कैफ ने पुजारा को लेकर कहा कि “ये आदमी हवा में शॉट नहीं मारता है, वह नाथन लियोन के खिलाफ फ्लिक शॉट खेलता है, यही उसकी ताकत है। वह अपने पैरों का उपयोग करके और गेंद की पिच तक पहुंचकर नाथन लियोन को सबसे अच्छा खेलता है। वह ज्यादातर मैदान पर शॉट खेलता है यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।”

वह कैच लेने का मौका नहीं देता – कैफ

मोहम्मद कैफ ने पुजारा की तारीफ में आगे ये भी कहा कि – “वह एक उचित टेस्ट बल्लेबाज है। वह मैदान के साथ खेलता है। आपके पास कैच लेने का कोई मौका नहीं है। यदि आप कैच लेने का मौका नहीं देते हैं, तो आप टेस्ट मैचों में बहुत रन बनाएंगे और यही पुजारा की खासियत है।”

पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड

पुजारा ने अब तक अपने 102 टेस्ट करियर में 856 चौके और केवल 16 छक्के लगाए हैं। 24 टेस्ट में 50.82 की औसत से 2033 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है और उम्मीद है कि वह डब्ल्यूटीसी के फाइनल में भी इसी तरह का खेल जारी रखेंगे।

 

 

 

(cityoflightpublishing.com)

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 02, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें