---विज्ञापन---

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हुए जोश हेजलवुड, इस खिलाड़ी ने ली जगह

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग गया है। जोश हेजलवुड महामुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल नेसर को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 4, 2023 17:15
Share :
Ashes 2023 Josh Hazlewood ENG vs AUS

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग गया है। जोश हेजलवुड महामुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल नेसर को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हैं।

अभी भी चोट से जूझ रहे हैं हेजलवुड

तेज गेंदबाज हेजलवुड अभी भी चोट से जूझ रहे हैं। इस वजह से उन्हें अहम मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। हेजलवुड आईपीएल 2023 में आरसीबी का हिस्सा थे। वह चोट की वजह से आईपीएल सीजन की शुरुआत में ही तीन मैच खेलकर बाहर हो गए थे। उस समय इस निर्णय को एहतियाती उपाय माना गया था। हेजलवुड के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। नेसर काउंटी क्रिकेट सर्किट पर ग्लेमोर्गन के साथ काम कर रहे हैं। उनका काउंटी फॉर्म मजबूत रहा है। वह तेज गेंदबाजी समूह के हिस्से में बड़ी ताकत हैं।

ट्रेनिंग के दौरान तीन स्पैल फेंके, इसके बाद हुआ ऐलान 

WTC फाइनल से पहले हेजलवुड को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए चुना गया था। उन्हें इस अहम मुकाबले के लिए फिट माना गया। हालांकि रविवार की घोषणा हेजलवुड द्वारा शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान तीन स्पैल फेंके जाने के बाद की गई है। हेजलवुड ने जनवरी 2023 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है। नवंबर 2022 के बाद वनडे और टी-20 इंटरनेशनल भी नहीं खेल पाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की अपडेटेड टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, माइकल नेसर, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।

स्टैंडबाय: मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ

First published on: Jun 04, 2023 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें