---विज्ञापन---

WTC Final 2023: शमी ने फेंकी शानदार इनस्विंगर, स्टीव स्मिथ ने बना लिया मुंह

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में WTC 2023 का फाइनल शुरू हुआ। महामुकाबले में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चकमा दिया। उन्होंने शानदार इनस्विंगर से मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। उन्होंने स्टीव स्मिथ के भी होश उड़ाए। स्मिथ ने बना लिया मुंह स्मिथ का […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 25, 2024 01:07
Share :
WTC Final 2023 IND vs AUS Steve Smith Mohammed Shami
WTC Final 2023 IND vs AUS Steve Smith Mohammed Shami

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में WTC 2023 का फाइनल शुरू हुआ। महामुकाबले में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चकमा दिया। उन्होंने शानदार इनस्विंगर से मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। उन्होंने स्टीव स्मिथ के भी होश उड़ाए।

स्मिथ ने बना लिया मुंह

स्मिथ का एक रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उनके चेहरे पर हैरानी वाले एक्सप्रेशन साफ नजर आ रहे हैं। वे जैसे ही वे शमी की एक बॉल पर बीट हुए, उन्होंने हाथ ऊपर किया और उन्हें देख मुंह बना लिया। इस मजेदार रिएक्शन पर शमी भी हंसते हुए नजर आए। स्मिथ का ये रिएक्शन बॉलर्स की लय बिगाड़ने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है। इससे पहले भी वे कई मौकों पर इस तरह रिएक्ट करते नजर आ चुके हैं।

---विज्ञापन---

कोहली ने की स्मिथ की तारीफ

इधर, विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। कोहली ने कहा- स्टीव स्मिथ इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं। मैंने पिछले 10 वर्षों में दुनिया में किसी को 60+ की औसत से रन बनाते नहीं देखा है।

स्मिथ और हैड की शानदार साझेदारी

मैच के स्कोर की बात करें तो टीम ने 61 ओवर में 3 विकेट खोकर 222 रन बना लिए हैं। स्मिथ और ट्रैविस हैड शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। हैड शतक के करीब हैं, तो वहीं स्मिथ अर्धशतक के पास हैं। दोनों के बीच 146 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।

(herbsforever.com)

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 07, 2023 08:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें