WTC 2023Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में खेला जाना है। मैच से पहले ही पिच के लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी कड़ी में ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने पिच को स्पिनर्स फैंडली बताया है। उनके मुताबिक भारत के पास दो क्वालिटी स्पिनर्स है ऐसे में टीम के यहां फायदा मिलेगा।
ओवल की पिच पर स्पिनर्स का दिखेगा जलवा- सचिन
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के मुताबिक भारतीय टीम को खुशी होनी चाहिए कि वे ओवल में खेल रहे हैं। उनके हिसाब से पिच पर स्पिनर्स को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ”भारतीय टीम खुश होगी कि वह ओवल में खेलने जा रही है। ओवल की पिच की प्रकृति इस तरह से है कि वह मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को मदद पहुंचाती है। इसलिए स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।”
तेंदुलकर ने अपनी वेबसाइट 100एमबीस्पोर्ट्स से कहा, ”इसके लिए जरूरी नहीं है कि हमेशा टर्निंग विकेट की ही जरूरत पड़े। कभी-कभी स्पिनर पिच से मिल रही उछाल का भी फायदा उठाते हैं। उन्हें बादल छाए रहने की परिस्थितियों में भी पिच से मदद मिल सकती है तथा काफी कुछ गेंद के चमकदार हिस्से पर निर्भर करता है। इन सब कारणों से ओवल भारत के लिए अच्छा स्थान है।”
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की थी विशाल जीत
बता दें कि इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल में भारतीय टीम ने जब आखिरी बार मैच खेला था तो उसने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 157 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह इन अच्छी यादों के साथ आगे बढ़ना चाहेगी। इसी तरह, इंग्लैंड ने यहां 2019 के एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 135 रनों से रौंद दिया था और तेंदुलकर ने कहा कि वे शायद थोड़ा दर्द कर रहे होंगे। हालाँकि, बल्लेबाजी के उस्ताद ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई एक अत्यंत प्रतिस्पर्धी पक्ष हो सकते हैं।
पुजारा के काउंटी क्रिकेट खेलने से टीम को मिलेगा फायदा- सचिन
सचिन तेंदुलकर ने आगे बताया कि हाल ही में चेतेश्वर पुजारा और मारनस लाबुस्चगने का काउंटी कार्यकाल बड़े खेल में उनकी टीमों के काम आएगा। उन्होंने इसे लेकर कहा कि “निश्चित रूप से, काउंटी क्रिकेट में खेलना बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है। पुजारा और लेबुस्चगने दोनों ने हाल ही में काउंटी क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। स्मिथ अन्य दो जितना नहीं है, लेकिन जो भी मैच अभ्यास हो सकता है वह बहुत उपयोगी है क्योंकि परिस्थितियां अनुकूल हैं।’