---विज्ञापन---

WTC 2023 Final: आईसीसी ने प्राइज मनी का किया ऐलान, विजेता और उपविजेता को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

WTC 2023 Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 अपने अंत की ओर बढ़ गई है और अगले महीने से इसका फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाने वाला है। ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले शुक्रवार को आईसीसी ने चैंपियनशिप की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 26, 2023 14:17
Share :
WTC, World test championship, WTC 2025, WTC Final, ICC, World Test Championship England, WTC Final England, ICC WTC Final, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी, इंग्लैंड

WTC 2023 Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 अपने अंत की ओर बढ़ गई है और अगले महीने से इसका फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाने वाला है। ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले शुक्रवार को आईसीसी ने चैंपियनशिप की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। जिसके मुताबिक चैंपियन और रनर अप दोनों ही टीमें मालामाल होने वाली है। इसके अलावा हर स्थान पर मौजूद टीमों को कुछ ना कुछ इनाम जरूर मिलने वाला है।

विजेता और उप-विजेता पर होगी पैसों की बरसात

आईसीसी द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) वहीं उप-विजेता टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 6.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की कुल प्राइज मनी 3.8 मिलियन डॉलर (करीब 31.4 करोड़ रुपये) है, जो 9 टीमों के बीच बंटेगी। पिछली बार से इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 2021 में केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने विजेता राशि अपने नाम की थी।

---विज्ञापन---

अन्य टीमों को मिलेंगे इतने रुपए

आधिकारिक ऐलान के मुताबिक तीसरे नंबर पर रहने वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को 3.5 करोड़ रुपये, जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2.8 करोड़ रुपये मिलेंगे। पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम है, जिसके खाते में कुल 1.6 करोड़ रुपये जाएंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को क्रम से 82-82 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का खिताब जीतने वाली टीम को एक गदा भी दी जाएगी। जिसका हाल ही में रिकी पोंटिंग ने अनावरण भी किया था।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: May 26, 2023 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें