---विज्ञापन---

WTC Final में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा ईशान किशन या केएस भरत? दिनेश कार्तिक ने दिया जवाब

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। टीम के कई खिलाड़ी इससे लिए इंग्लैंड भी पहुंच गए हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल से ऋषभ पंत और केएल राहुल चोट के चलते बाहर हो गए हैं। जिसके बाद टीम […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: May 26, 2023 12:30
Share :
WTC Final 2023 Ishan Kishan KS Bharat

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। टीम के कई खिलाड़ी इससे लिए इंग्लैंड भी पहुंच गए हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल से ऋषभ पंत और केएल राहुल चोट के चलते बाहर हो गए हैं। जिसके बाद टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने इस रोल के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ी का नाम बताया है।

ईशान किशन या केएस भरत किसे करनी चाहिए विकेटकीपिंग?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम में इशान किशन और केएस भरत विकेटकीपर के रुप में मौजूद हैं। हालांकि इन दोनों में से किसे प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी इसका निर्णय अभी तक नहीं हुआ है। दोनों ही खिलाड़ी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं लेकिन किशन का अभी तक टेस्ट डेब्यू भी नहीं हुआ है। वहीं दिनेश कार्तिक का भी मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में किशन को डेब्यू टेस्ट खिलाना खिलाड़ी से जरूरत से ज्यादा उम्मीद लगाने जैसा है।

---विज्ञापन---

दिनेश कार्तिक ने कही ये बात

आईसीसी रिव्यु पर बात करते हुए, कार्तिक ने केएस भरत को फाइनल मुकाबले में विकेटकीपर के रूप में एक सीधी पसंद बताया। उनके मुताबिक किशन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए इस तरह के मंच पर उतारना उनसे आवश्यकता से अधिक मांगने जैसा होगा।

उन्होंने कहा कि-‘ मुझे लगता है कि भरत एक बहुत ही सीधा विकल्प होंगे क्योंकि ईशान किशन को अपने डेब्यू में और सीधे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टेस्ट मैच खिलाना उनसे थोड़ा बहुत ज्यादा मांगना होगा।’ उन्होंने ये भी कहा कि -‘ तथ्य यह है कि केएस भरत अपनी कीपिंग के कारण थोड़ी बढ़त अपने पक्ष में ले लेते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वे फाइनल में केएस भरत के साथ जाएंगे।’

---विज्ञापन---

WTC Final 2023 के लिए टीम इंडिया का स्कवॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: May 26, 2023 11:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें