---विज्ञापन---

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन 2 युवाओं को स्टैंडबाय के तौर पर मिली जगह

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले में कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। टीम इंडिया के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, 2 नए खिलाड़ियों […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 29, 2023 16:59
Share :
WTC Final 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले में कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। टीम इंडिया के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, 2 नए खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के रूप में जगह मिली है।

इन बल्लेबाजों के साथ फाइनल खेलेगी ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए घोषित की गई टीम में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्कस हैरिस का चयन हुआ है। मध्यक्रम बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबूशेन और कैमरन ग्रीन जगह मिली है।

---विज्ञापन---

ऐसा होगा गेंदबाजी अटैक

ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन विभाग में दिग्गज स्पिनर नाथन लायन, टॉड मर्फी को चयनित किया गया है तो तेज गेंदबाजी का दारोमदार मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस के कन्धों पर रहेगा।

इन 2 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के तौर पर रखा गया

ऑस्ट्रेलिया की टीम में विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिश का नाम 15 सदस्यीय टीम में आया है। स्टैंड बाय में ऑलराउंडर मिचेल मार्श व मैट रेनशॉ को जगह मिली है। मिचेल मार्श हाल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 खेले थे।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम- पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, मार्नस लैबूशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क।

स्टैंडबाय- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: May 29, 2023 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें