---विज्ञापन---

क्रिकेट

WTC 2023 Final: सुनील गावस्कर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह

WTC 2023 Final: इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए बीसीसीआई (BCCI)  मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। लम्बे समय बाद 15 सदस्यीय स्कवॉड में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। अब सभी को 7 जून का बेसब्री से इंताजर है। इधर WTC के […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Apr 26, 2023 13:16
WTC 2023 Final Sunil Gavaskar

WTC 2023 Final: इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए बीसीसीआई (BCCI)  मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। लम्बे समय बाद 15 सदस्यीय स्कवॉड में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। अब सभी को 7 जून का बेसब्री से इंताजर है। इधर WTC के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी, इसकी भी चर्चाएं जोरों पर हैं। हर कोई अपनी-अपनी पसंद का प्लेइंग 11 बनाने जुटा हुआ है। इसी कड़ी में सुनील गावस्कर नाम सबसे आगे है। गावस्कर ने WTC के लिए अपनी टीम बना ली है।

अजिंक्य रहाणे के चयन पर बोले सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अजिंक्य रहाणे के टीम में चयन पर जमकर बात की। वे इस चयन से खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि ”भारतीय टीम में सिर्फ इसी बदलाव की जरूरत थी। उन्हें श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट चाहिए था। अजिंक्य रहाणे डब्ल्यूटीसी स्क्वॉड में आईपीएल फॉर्म के कारण सेलेक्ट नहीं हुए हैं। दरअसल, वह रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने घरेलू सीजन में मुंबई के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। अब सवाल है कि प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा? फाइनल में विकेटकीपर केएस भरत होंगे या केएल राहुल। हमें इसे लेकर इंतजार करना होगा।”

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ‘हमारे पास चैंपियन टीम नहीं है…’, वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के नए कोच ग्रांट ब्रैडबर्न का बड़ा बयान

गावस्कर ने विकेटकीपर के रूप में इस खिलाड़ी का किया चयन

डब्लयूटीसी फाइनल के लिए सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11 का भी चयन कर लिया है। उन्होंने अपनी टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल का चयन किया है। बता दें कि राहुल का इंग्लैंड में रिकॉर्ड अच्छा है। वहीं उन्होंने अजिंक्य रहाणे को श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 5 पर चुना है। इसके अलावा गेंदबाजों में उनके द्वारा जडेजा, अश्विन, उनादकट, शमी और सिराज का चयन किया है।

Sunil Gavaskar Playing 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IRE vs SL: आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, बहुत कुछ हुआ पहली बार

WTC 2023 Final Team India Squad: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 26, 2023 10:16 AM

संबंधित खबरें