---विज्ञापन---

विराट कोहली ने स्मृति मंधाना को लेकर किया बड़ा ऐलान, सबसे महंगी खिलाड़ी को RCB ने दी अहम जिम्मेदारी

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की धाकड़ प्लेयर स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने (RCB) महिला आईपीएल (WPL) के लिए 3.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था। मंधाना आईपीएल की सबसे महंगी प्लेयर हैं। अब उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जिसकी घोषणा खुद विराट कोहली ने की है। RCB ने मंधाना […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 18, 2023 21:49
Share :
smriti mandhana made captain rcb announced on virat kohli
smriti mandhana made captain rcb announced on virat kohli

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की धाकड़ प्लेयर स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने (RCB) महिला आईपीएल (WPL) के लिए 3.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था। मंधाना आईपीएल की सबसे महंगी प्लेयर हैं। अब उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जिसकी घोषणा खुद विराट कोहली ने की है।

RCB ने मंधाना को बनाया कप्तान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने स्मृति मंधाना को कप्तान बनाया है। और वह WPL 2023 में टीम की कमान संभालेंगी। शनिवार को RCB ने मंधाना को कप्तान बनाने की आधिकारिक तौर पर घोषणा की है। खास बात यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली और RCB के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसी नजर आए, जहां दोनों खिलाड़ियों ने स्मृति मंधाना को कप्तान बनाने की बात कही और उन्हें बधाई दी।

और पढ़िए –IND vs AUS: आउट या नॉटआउट, विराट कोहली के LBW मामले में क्या कहता है MCC का नियम, जानिए

RCB की कप्तानी करना बड़ी बात

विराट कोहली ने वीडियो संदेश में कहा कि ‘RCB की कप्तानी करना बड़ी बात है। अब समय आ गया है आप इस खास टीम का नेतृत्व करें। क्योंकि आपके पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम और सर्वश्रेष्ठ प्रशंसकों का समर्थन है। विराट ने स्मृति को बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी महिला कप्तान के पास आरसीबी का नेतृत्व करने के लिए सभी गुण हैं। ऑल द बेस्ट।’ विराट के अलावा डुपेलसी ने भी स्मृति को बधाई देते हुए अच्छा करने की बात कही। बता दें कि विराट कोहली और स्मृति मंधाना 18 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरती हैं।

और पढ़िए Luke Jongwe को भारतीय सट्टेबाज ने ऑफर कराई स्पॉट फिक्सिंग, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने की बड़ी कार्रवाई

मंधाना ने कहा THANKS

वहीं RCB की टीम का कप्तान बनने के बाद स्मृति मंधाना ने भी आरसीबी मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह मैरे लिए एक बड़ा मौका है। मैं आपसे वादा करती हूं कि डब्ल्यूपीएल में आरसीबी को सफलता दिलाने के लिए अपना 100% दूंगी।’ बता दें कि स्मृति मंधाना पहली बार होने जा रहे महिला आईपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं। खास बात यह है कि महिला आईपीएल की सबसे पहली बोली भी मंधाना पर ही लगी थी। ऐसे में वह सबसे महंगा और सबसे पहली बोली लगने का उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 18, 2023 06:16 PM
संबंधित खबरें