Wednesday, June 7, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

WPL 2023: एलिमिनेटर में इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को रौंद फाइनल में बनाई जगह

WPL 2023: Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए UP Warriors की टीम चरमरा गई।

नई दिल्ली: वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) के तहत शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स पर 72 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करते हुए वॉरियर्स की टीम चरमरा गई। दूसरे ओवर में श्वेता शेरावत के आउट होने के बाद कप्तान एलिसा हीली भी महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

नेट साइवर ब्रंट की आतिशी पारी

एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। एमआई की बल्लेबाज नेट साइवर ब्रंट ने आतिशी पारी खेलकर 38 गेंदों में 9 चौके-2 छक्के ठोक नाबाद 72 रन जड़े। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला नहीं चल सका। वह महज 14 रन बनाकर आउट हुईं। एमिलिया केर ने 29, पूजा वस्त्राकर ने 11, हीली मैथ्यूज ने 26 और यस्तिका भाटिया ने 21 रनों का योगदान दिया। वहीं यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज किरन नवगिरे ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, लेकिन वह टीम को जीत के मुहाने पर नहीं ले जा सकीं। नवगिरे ने 27 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के ठोक 43 रन बनाए। उन्हें ईसी वोंग ने नेट साइवर ब्रंट के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। एमआई के लिए ये बड़ा विकेट साबित हुआ। इसके बाद पूरी टीम 17.4 ओवर में महज 110 रन पर ढेर हो गई।

और पढ़िए – IPL 2023: खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काम शुरू, Delhi Capitals मैनेजमेंट ने दिया ये बयान

ईसी वोंग की घातक गेंदबाजी 

एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई की गेंदबाज ईसी वोंग ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने WPL की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। वोंग ने 13वें ओवर में दूसरी गेंद पर किरण नवगिरे, तीसरी पर सिमरन शेख और चौथी पर सोफी एक्लेस्टोन को आउट कर सनसनी मचा दी। उन्होंने कुल 4 ओवर फेंके और महज 15 रन दिए और 4 विकेट चटकाए।

- विज्ञापन -

और पढ़िए – WPL में Issy Wong ने पहली हैट्रिक लेकर बनाया इतिहास, जानिए IPL में किस गेंदबाज ने किया था यह कारनामा

फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा मुकाबला

एमआई की टीम अब फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। ये मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। खास बात यह है कि एमआई की टीम लीग मुकाबलों में टॉप पर चल रही थी, लेकिन आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स जीत दर्ज की और नेट रन रेट के दम पर शीर्ष पर पहुंच गई, जिसके बाद उसने सीधे फाइनल में जगह बनाई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -