---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की वापसी पर कौन होगा बाहर, क्या सूर्यकुमार लेंगे श्रेयस अय्यर की जगह?

World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद कप्तान रोहित शर्मा को सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से किसी एक का चयन करना होगा।

Author Edited By : Abhinav Raj Updated: Oct 30, 2023 18:16
World Cup 2023 Will SuryaKumar replace Shreyas Iyer on Pandya return
आईसीसी विश्व कप 2023।

ODI World Cup 2023: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वह लगातार 2 मैचों से बाहर हैं। पांड्या के चोटिल होने के कारण शार्दुल ठाकुर को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया और दोनों की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्या और शमी ने शानदार प्रदर्शन कर टीम और फैंस को प्रभावित कर दिया है। ऐसे में यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि अगर पांड्या की वापसी होती है, तो उनकी जगह टीम से किसे बाहर निकाला जाएगा।

शमी ने किया है शानदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार को इस विश्व कप अभी तक दो मैचों में खेलने का मौका मिला है। पहला मैच में सूर्या गलती के शिकार हो गए थे और विराट कोहली का विकेट बचाने के चक्कर में रन आउट हो गए थे। दूसरे मुकाबले में सूर्या ने प्रेशर में भारतीय टीम को संभालते हुए 49 रनों की पारी खेली। यह पारी काफी प्रभावी थी। ऐसे में सूर्या ने कप्तान और टीम का भरोसा जीत लिया है। दूसरी ओर मोहम्मद शमी भी बतौर गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 विकेट अपने नाम कर लिया है। ऐसे में पांड्या की वापसी पर सूर्या या फिर शमी को बाहर निकालना मुश्किल लग रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली ने किसे दिया Flying kiss? सोशल मीडिया पर वायरल

अय्यर का नहीं दिख रहा फॉर्म

श्रेयस अय्यर इस विश्व कप कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। अय्यर ने अभी तक खेले गए कुल 6 मैचों में 134 रन बनाए हैं। अय्यर के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी आई है। हालांकि वह 2 मैचों में नाबाद भी रहे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर अगले मैच में भी सूर्या ने अच्छा प्रदर्शन कर दिया और अय्यर का बल्ला नहीं चल सका, तो पांड्या की वापसी पर श्रेयस अय्यर को ही बाहर जाना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

First published on: Oct 30, 2023 06:16 PM

संबंधित खबरें