---विज्ञापन---

‘इस समय भारत के मुकाबले कमजोर टीम है पाकिस्तान’, वकार यूनिस का बड़ा बयान

Waqar Younis Statement for Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंच गई है। पाकिस्तान 2016 के बाद पहली बार विश्व कप खेलने के लिए भारत आई है। यहां वह 29 सितंबर शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी। हालांकि बाबर आजम की टीम के सामने चुनौतियां कम नहीं होंगी। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 28, 2023 22:14
Share :
World Cup 2023: Waqar Younis Says Pakistan is a weaker team than India at this moment
World Cup 2023: Waqar Younis Says Pakistan is a weaker team than India at this moment

Waqar Younis Statement for Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत पहुंच गई है। पाकिस्तान 2016 के बाद पहली बार विश्व कप खेलने के लिए भारत आई है। यहां वह 29 सितंबर शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्मअप मैच खेलेगी। हालांकि बाबर आजम की टीम के सामने चुनौतियां कम नहीं होंगी। उनके लिए भारतीय परिस्थितियों से तालमेल बिठाना बड़ी चुनौती होगी। पाकिस्तान की टीम अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में मुकाबला खेलेगी। इस महामुकाबले और पाकिस्तान टीम की तैयारियों पर पूर्व कप्तान और कोच वकार यूनिस ने बड़ा बयान दिया है।

नसीम शाह के बाहर होने के बाद बढ़ीं चुनाैतियां

विश्व कप से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए वकार ने कहा कि मौजूदा पाकिस्तान टीम इस समय थोड़ी हिट-एंड-मिस है, खासकर तेज गेंदबाज नसीम शाह के बाहर होने के बाद उसके सामने चुनौतियां बढ़ गई हैं। नसीम एशिया कप 2023 खेलते समय घायल हो गए थे। वकार ने आगे कहा- अब अगर मैं पाकिस्तान के बारे में बात करूं, तो वे इस बार मिस एंड हिट हैं। नसीम शाह की गैर-मौजूदगी से बड़ा नुकसान होगा क्योंकि नसीम और शाहीन नई गेंद से एक-दूसरे को मदद करते थे। तेज गेंदबाज ने कहा कि नई गेंद का खतरा पाकिस्तान को दुनियाभर में भयभीत टीम बनाता है, लेकिन नसीम शाह के बिना उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: हैदराबाद में कब तक रुकेगी पाकिस्तान की टीम? शेड्यूल में शामिल होंगे 4 मैच

कोई भी अन्य टीम भारत की बराबरी नहीं कर सकती

दिग्गज तेज गेंदबाज ने भारत-पाकिस्तान को सभी खेलों की जननी बताया। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा- “अगर हम केवल बॉक्स को टिक करने के बारे में बात करते हैं, तो कोई भी अन्य टीम भारत की बराबरी नहीं कर सकती। यहां तक कि पाकिस्तान या कोई अन्य टीम भी अभी भारत की बराबरी नहीं कर सकती क्योंकि भारत के पास भी अच्छे स्पिनर हैं। उनके पास एक मजबूत बेंच स्ट्रेंथ भी है।”

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, वनडे में 155 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को मिला मौका

अहमदाबाद में होगा दबाव

उन्होंने कहा- जब आप अहमदाबाद में खेलेंगे, तो आपको अपना नियंत्रण रखना होगा। यहां न केवल पाकिस्तान दबाव में होगा क्योंकि वह भारत की तुलना में कमजोर टीम है, बल्कि भारत भी दबाव में होगा क्योंकि स्टेडियम में भीड़ दोनों टीमों पर दबाव बनाएगी। इस तरह इस मैच में दबाव संतुलित होगा। अगर हम पूरी तरह से टीम के परफॉर्मेंस को देख आकलन करें, तो जाहिर तौर से भारत निश्चित रूप से एक बेहतर टीम होगी।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 28, 2023 10:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें