---विज्ञापन---

World Cup 2023: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, वनडे में 155 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को मिला मौका

Ravichandran Ashwin Team India World Cup 2023: भारत की वर्ल्ड कप टीम में बड़ा बदलाव हो गया है। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारत की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया है। अश्विन ने अक्षर पटेल की जगह ली है। जिन्हें अस्थायी टीम में रखा गया था, लेकिन वह अब तक चोट […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 28, 2023 20:16
Share :
India vs Netherlands live updates
India vs Netherlands live updates

Ravichandran Ashwin Team India World Cup 2023: भारत की वर्ल्ड कप टीम में बड़ा बदलाव हो गया है। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारत की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया है। अश्विन ने अक्षर पटेल की जगह ली है। जिन्हें अस्थायी टीम में रखा गया था, लेकिन वह अब तक चोट से नहीं उबर पाए हैं। अक्षर को 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच में चोट लगी थी।

30 सितंबर को खेलेंगे पहला अभ्यास मैच 

ऐसे में अक्षर बाहर हो गए हैं, जबकि अश्विन पहले ही टीम के साथ गुवाहाटी जा चुके हैं, जहां वे 30 सितंबर को अपना पहला अभ्यास मैच खेलेंगे। ये मुकाबला इंग्लैंड से होगा। अश्विन अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 115 वनडे मैचों में 115 विकेट चटकाए हैं। अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद कई दिग्गजों ने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में अश्विन को शामिल करने की वकालत की थी। आखिरकार उन्हें जगह मिल गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन

अश्विन को हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में जगह मिली थी, जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अश्विन की कैरम बॉल के आगे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ढेर होते नजर आए। उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 7 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट विकेट चटकाए थे। कप्तान रोहित शर्मा ने भी तीसरे मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले इसके संकेत दिए थे। जबकि कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन को लेकर चुप्पी साध ली थी। उन्होंने आधिकारिक ऐलान होने तक की बात कही थी।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: किस होटल में ठहरी है पाकिस्तान की टीम? खिलाड़ियों के लिए क्या-क्या है फैसिलिटी, देखें वीडियो

तीसरे वर्ल्ड कप के लिए तैयार हुए अश्विन 

अश्विन के शामिल होने से भारतीय टीम में कुल तीन स्पिनर शामिल हो गए हैं। एक ऑफस्पिनर के साथ-साथ रवींद्र जडेजा के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स और कुलदीप यादव के बाएं हाथ की रिस्ट स्पिन भारतीय पिचों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह अश्विन का तीसरा और घरेलू मैदान पर दूसरा वनडे वर्ल्ड कप होगा। वह 2011 में वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। वह ऑस्ट्रेलिया में 2015 में भी खेल चुके हैं। हालांकि, उन्हें 2019 में जगह नहीं मिली।

ये भी पढ़ें: Pakistan Cricket Team: बस ड्राइवर का बन गया दिन, हैदराबाद पहुंचते ही इमाम-उल-हक ने मिलाया हाथ, Video Viral

भारत की विश्व कप टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: हैदराबाद में कब तक रुकेगी पाकिस्तान की टीम? शेड्यूल में शामिल होंगे 4 मैच

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 28, 2023 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें