---विज्ञापन---

World Cup 2023: विश्व कप टीम में एंट्री कर सकता है ये युवा खिलाड़ी, रॉबिन उथप्पा ने बताई क्वालिटी

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। आईसीसी ने इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होते ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है, जो विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 14, 2023 20:34
Share :
Robin Uthappa
Robin Uthappa

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। आईसीसी ने इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होते ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है, जो विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा हैं।

रॉबिन उथप्पा मानते हैं कि जिस तरह से तिलक वर्मा ने डेब्यू टी20 सीरीज में प्रदर्शन किया है, उससे वह विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदार बन गए हैं। सिलेक्टर भी उनके नाम पर चर्चा कर सकते हैं। रॉबिन उथप्पा ने तिलक वर्मा की एक खास क्वालिटी का जिक्र भी किया है।

---विज्ञापन---

रॉबिन उथप्पा ने बताई तिलक वर्मा की क्वालिटी

रॉबिन उथप्पा ने अपने बयान में कहा ‘चयनकर्ता तिलक के नाम पर चर्चा करेंगे। आप अगर किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश में हैं, जो टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक खेले तो फिर तिलक इस कैटेगरी में फिट बैठते हैं। वह बढ़िया बल्लेबाजी करते हैं। रॉबिन से पहले टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी भी तिलक वर्मा की तारीफ कर चुके हैं।

वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा का प्रदर्शन

वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने 5 मैचों की टी20 सीरीज में कमाल की बैटिंग करते हुए 43.25 की औसत से 173 रन बनाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। सीरीज में सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाए हैं, उन्होंने 5 मैचों में 35 की औसत से 176 रन बनाए हैं।

तिलक वर्मा का क्रिकेट करियर

तिलक वर्मा ने फर्स्ट क्लास के 9 मैचों में 523 रन बनाए हैं। लिस्ट ए के 25 मैचों में 1236 रन बनाए हैं। वहीं टी20 के 52 मुकाबलों में तिलक वर्मा ने 38.80 की औसत से 1591 रन बनाए हैं। तिलक ने आईपीएल 2022 और 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए कमाल की बैटिंग की थी। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 14, 2023 08:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें