World Cup 2023 Semifinal Scenario: भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है और रविवार 22 अक्टूबर तक इस टूर्नामेंट में कुल 21 मुकाबले खेले जा चुके थे। यानी लगभग-लगभग टूर्नामेंट का लीग राउंड हाफ स्टेज तक पहुंच गया है। अब सेमीफाइनल को लेकर समीकरण भी बनने लगे हैं। कुछ टीमें अपनी राह मजबूत कर चुकी हैं तो कुछ के लिए सेमीफाइनल अब मुश्किल सा लगने लगा है। वहीं पाकिस्तान और पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर अंत तक दिख सकती है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सभी पांच मैच अपने नाम कर लिए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर आ गई है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम भी रविवार तक अजेय थी और अपने पहले चार मैच जीत चुकी थी। लेकिन भारत से हारने के बाद टीम को पहली शिकस्त झेलनी पड़ गई। अब मामला कुछ ऐसा है कि भारत टॉप पर है, न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है और साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है। तो चौथे पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया व पांचवें पर मौजूद पाकिस्तान के 2-2 अंक हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का बुरा हाल है और वो 9वें स्थान पर है। अब जानते हैं थोड़ा गणित और सेमीफाइनल का समीकरण।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: बाबर आजम और शाहीन अफरीदी में लड़ाई? पाकिस्तानी टीम के दो गुट में बंटने पर PCB का बयान
पांच टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर!
इस टूर्नामेंट का आयोजन राउंड रॉबिन आधार पर हो रहा है। यानी लीग स्टेज में सभी टीमें 9-9 मुकाबले खेलेंगी। इस फॉर्मेट में 9 में से सात मैच जीतने वाली टीम अंतिम 4 में कंफर्म पहुंच जाएगी। लेकिन यहां चौथे व पांचवें स्थान की टीम के बीच 6-6 जीत यानी 12-12 अंक पर मामला फंस सकता है। ऐसे में नेट रनरेट काम आएगा। मगर उससे पहले अगर कुछ टीमों की बात करें तो इंग्लैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सभी ने 4 मैच खेलते हुए सिर्फ एक मैच जीता है। इन टीमों के पांच-पांच मुकाबले बचे हैं। सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का मानक 6 जीत यानी 12 अंकों का आंकड़ा बन सकता है। इन पांचों टीमों को यानी अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है। ऐसा काफी असंभव फिलहाल नजर आ रहा है। इसलिए हम उम्मीद लगा रहे हैं कि यह पांच टीमें सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हैं।
India pulls clear as the only undefeated team at #CWC23 🇮🇳 pic.twitter.com/GDesKM7Pe5
— ICC (@ICC) October 23, 2023
यह भी पढ़ें:- विराट कोहली शतक से चूके पर बना दिए ये 5 बड़े रिकॉर्ड, निकल गए सचिन तेंदुलकर से आगे
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी जंग!
अभी तक तो फिलहाल तस्वीर बेहद साफ नजर आ रही है। भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की उम्मीदें सेमीफाइनल के लिए मजबूत हैं तो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान के लिए लड़ रहे हैं। सोमवार को पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान से जारी है। अगर पाकिस्तान इस मौच को जीती तो वो टॉप 4 में आ जाएगी। फिर 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड को हराकर चौथे स्थान को कब्जा सकती है। यानी दोनों टीमों के बीच अंत तक चौथे स्थान के लिए यह जंग अंत तक दिख सकती है। आखिरी में 6-6 के आंकड़े पर जाकर मामला फंस सकता है। हालांकि, अगर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया यहां से सभी मैच जीते तो वह 7 जीत यानी 14 अंक के आंकड़े तक भी जा सकते हैं। ऐसे में टॉप 3 की टीमों के लिए भी कम्पटीशन देखने को मिल सकता है।