---विज्ञापन---

AUS vs SA: शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का छलका दर्द, बोले- ‘हर किसी को तकलीफ हो रही’

Pat Cummins on Australia defeat: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद कप्तान पेट कमिंस निराश दिखे।

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 13, 2023 08:32
Share :
Pat Cummins SA vs AUS

Pat Cummins on Australia defeat: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों से मात दे दी। लखनऊ के अटर बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही हावी रही। ये कंगारुओं की वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ी हार है। ऐसे में इसे झेलने के बाद कप्तान पैट कमिंस काफी निराश दिखाई दिए।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस ने मैच के बाद कहा कि “मुझे लगता है कि अगर हम चुनौतीपूर्ण होना चाहते हैं, तो सभी परिस्थितियों में कोशिश करनी होगी और रास्ता ढूंढना होगा। गेंदबाजों को विकेट निकालने के नए प्लान बनाने होंगे और बल्लेबाजों को मैच में रन बनाने के प्रयास करने होंगे।’

हर किसी को हो रही तकलीफ- पेट कमिंस

मैच के बाद कमिंस के चेहरे पर मायूसी दिख रही थी और हार के बाद वे टूट गए। उन्होंने कहा कि “शायद आज रात [अपनी टीम के साथियों को] ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि हर किसी को तकलीफ हो रही है। हमारे पास कुछ दिन हैं और अगला गेम भी यहीं है। इसलिए हम समूह बनाएंगे और फिर से इकट्ठा होंगे, हर किसी को तकलीफ हो रही है। इसलिए हम बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं।”

9वें स्थान पर खिसकी ऑस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका से 134 रन की हार में 177 रन पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में खुद को 9वें नंबर पर पाता है। टीम पहले मैच में भी भारत के खिलाफ हार गई थी। दोनों मौकों पर उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई, टीम के लिए किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 46 रहा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की फील्डिंग पर भी सवाल उठे। टीम ने 6 कैच छोड़ दिए साथ ही रन आउट के चांस भी मिस किए जो कि टीम के लिए भारी साबित हुए।

 

First published on: Oct 13, 2023 08:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें